23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी

बेरमो कोयलांचल में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में ऑल मुस्लिम बेरमो-फुसरो कमेटी की ओर से जलसा की महफिल सजायी गयी.

फुसरो. बेरमो कोयलांचल में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में ऑल मुस्लिम बेरमो-फुसरो कमेटी की ओर से जलसा की महफिल सजायी गयी. कारी सादिक हुसैन, हाफिज एहसानुल होदा, हाफिज मो अजमत, मौलाना जमाल, मौलाना मुबारक आदि ने तकरीर पेश किया. कारी सादिक ने कहा कि अल्लाह के दिखाये हुए रास्ते पर चल कर उन्हें राजी किया जा सकता है. हर बुरे काम से तौबा करें और अपने नबी के बताये हुए रास्ते पर चल कर अपने कौम और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ करें. पैगंबर-ए-इस्लाम ने दुनिया को शांति व भाईचारे का पैगाम दिया. उलेमाओं ने कहा कि मां-बाप की खिदमत में कोताही नहीं बरतनी चाहिए. हजरत ने फरमाया है कि अगर अल्लाह तआला के अलावा अन्य किसी की सजदा करने की इजाजत होती तो सबसे पहले मां-बाप की करें. यहां अल्लाह की शान में एक से बढ़ कर एक नात-ए-कलाम पेश किया गया. इससे पूर्व फुसरो स्थित राजाबेड़ा, भेड़मुक्का बस्ती, पटेलनगर, रहीमगंज, पुराना बीडीओ ऑफिस, मकोली, घुटियाटांड़, सुभाषनगर, अमलो आदि जगहों से जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग हाथों में इस्लामिक झंडे लिये नारेबाजी करते हुए फुसरो शहर का भ्रमण कर करगली गेट पहुंचे.

जुलूस के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जगह-जगह तैनात थे. मौके पर कारी जावेद गौहर, हाफिज मो असलम, हाफिज मो इरशाद, मौलाना गुलाम, मौलाना हाशिम, आयोजक मुस्लिम कमेटी के सदस्य मौजूद थे.

गांधीनगर.

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर कुरपनिया, बरवाबेड़ा, संडे बाजार आदि क्षेत्रों में जुलूस निकाला गया. बाइक जुलूस में शामिल लोग क्षेत्र का भ्रमण करते हुए करगली मैदान तक गये. कुरपनिया में मस्जिद ए गौसिया के सामने से निकला जुलूस पानी टंकी एरिया के राय साहेब फाइल, मिर्जा गालिब क्लब, ऊपर मोहल्ला, नीचे मोहल्ला कुरपनिया डोली, कुरपनिया बाजार, काश्मीर कॉलोनी, मिल्लत क्लब एरिया होते हुए पुन: मस्जिद ए गौसिया पहुंचा. झमाझम बारिश के बाद भी जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. मिल्लत क्लब के पास सामाजिक कार्यकर्ता अफजल अनीस की ओर से जुलूस का स्वागत किया गया. जुलूस में मस्जिद ए गौसिया के सदर मो खुर्शीद अख्तर, सेक्रेटरी मो कलीम अंसारी, कैशियर मो हैदर अंसारी, मो जुबैर, मो फिरोज, मुबारक अंसारी, इजहार सद्दिकी, मो फारुक, मो कय्यूम, मो मोइनउद्दीन, मो हलीम अंसारी, मो दानिश सिद्दिकी, मो फरहत आदि शामिल थे.

बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल में जुबली पार्क से जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया. झमाझम बारिश के बाद भी सैकड़ों लोग इसमें शामिल हुए. वाहन व बाइक के अलावा पैदल कॉलोनी, राजा बाजार, नूरी नगर, नया बस्ती आदि स्थानों से होते हुए झारखंड चौक पहुंचे. शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर स्थानीय थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, अनि अजीत कुमार, एस बानरा, सअनि अरविंद मेहता पुलिस बल के साथ जगह-जगह तैनात थे. स्थानीय समाजसेवियों व थाना शांति समिति के लोगों ने भी जुलूस में शिरकत की. इस दौरान नारा-ए-तकबीर और नारा-ए-रिसालत गूंजते रहे. लोगों ने मुल्क व दुनिया में अमन और सलामती की दुआ की. मस्जिदों में मौलानाओं ने तकरीर पढ़ी तथा अमन व चैन की दुआ मांगी. मौके पर मौलाना शमीम कादरी, फना अख्तर, बदरे आलम, जेनुल कुरैसी, मंजूर आलम, अलीमुद्दीन, मो शाहजहां, रिजवान अहमद, इजहार आलम, एजाज, आसिफ, सरफराज, मो मनीरुधीन, महबूब आलम, आरिफ, जमाल, अफजल अंसारी, ऐनुल हक अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें