BOKARO NEWS : जेबीवीएनएल पर टीवीएनएल का 6000 करोड़ रुपये बकाया

BOKARO NEWS : टीवीएनएल भूतपूर्व वित्तीय संकट से गुजर रहा है. इसका रेल किराया, एलडीओ, एएमसी, एम्प्लॉई, सीआइएसएफ के वेतन, मेडिकल, प्लांट मेंटेनेंस आदि के भुगतान पर असर पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:19 PM

रामदुलार पंडा, महुआटांड़ : तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीवीएनएल) इन दिनों अभूतपूर्व वित्तीय संकट से गुजर रहा है. राज्य सरकार के महत्वपूर्ण और एकमात्र ताप विद्युत संयंत्र ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन से प्रतिमाह झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) को 80 से 85 करोड़ रुपये की बिजली आपूर्ति की जा रही है. लेकिन भुगतान महज 20-25 करोड़ रुपये मिल रहा है. इस कारण टीवीएनएल को रेल किराया, एलडीओ, एएमसी, एम्प्लॉई और सीआइएसएफ के वेतन, मेडिकल, प्लांट मेंटेनेंस जैसे महत्वपूर्ण भुगतान में दिक्कत हो रही है. जानकारी के अनुसार, अभी तक टीवीएनएल का जेबीवीएनएल पर लगभग 6000 करोड़ रुपये बकाया हो चुका है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए टीवीएनएल प्रबंधन जेबीवीएनएल से लगातार पत्राचार कर रहा है. लेकिन स्थिति जस की तस है. जेबीवीएनएल से कम भुगतान होने के चलते टीवीएनएल काेयला के एवज में सीसीएल को पर्याप्त राशि का भुगतान नहीं कर पा रहा है. अभी प्रतिमाह चार-पांच करोड़ रुपये ही सीसीएल को भुगतान किया जा रहा है, जबकि 60 करोड़ रुपये के कोयले की आपूर्ति हो रही है.

दुर्गा पूजा में हो सकती है बिजली की किल्लत

पहले बिजली आपूर्ति के एवज में जेबीवीएनएल द्वारा टीवीएनएल को प्रतिमाह लगभग 60 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा था. अप्रैल से प्रतिमाह 20-25 करोड़ रुपये ही भुगतान किया जा रहा है. इधर, टीटीपीएस की दो नंबर यूनिट कैपिटल मेंटेनेंस में है. लेकिन वेंडर को भुगतान करने में प्रबंधन के पसीने छूट रहे हैं. नवरात्र से पूर्व इस यूनिट को उत्पादन से जोड़ने का लक्ष्य है. अगर लक्ष्य प्रभावित होता है तो दुर्गा पूजा में बिजली की किल्लत हो सकती है.

कोटफंड क्राइसिस से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निगम लगातार जेबीवीएनएल से संपर्क में है. उम्मीद है सब ठीक हो जायेगा. दो नंबर यूनिट को हर हाल में नवरात्रि से पहले उत्पादन से जोड़ दिया जायेगा.

अनिल कुमार शर्मा, एमडी, टीवीएनएल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version