Bokaro News : जीएम कार्यालय पर जेसीएमयू ने किया प्रदर्शन
Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र के कर्मियों की 26 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को जेसीएमयू कथारा क्षेत्रीय कमेटी की ओर से जुलूस निकाला गया और जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया.
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र के कर्मियों की 26 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को जेसीएमयू कथारा क्षेत्रीय कमेटी की ओर से जुलूस निकाला गया और जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. मौके पर हुई सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष लालधन मांझी व संचालन क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद ने किया. क्षेत्रीय सचिव ने कहा कि जेसीएमयू झामुमो की यूनियन है. 15 दिनों के अंदर मांगों पर वार्ता कर सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो क्षेत्र का चक्का जाम किया जायेगा. विस्थापितों की जमीन से निकल रहे कोयला से पूरे देश को ऊर्जा मिल रही है, लेकिन उन्हें अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ता है. लालधन मांझी, शंकर पासवान, मुमताज आलम, सुरेश कमार, मो अयूब अंसारी, नरेश मंडल, रोशन लाल रवि, मो मनोवर आदि ने भी संबोधित किया. बाद में एरिया के एसओपी जयंत कुमार को ज्ञापन सौंपा गया. आंदोलन में हेमू यादव, अमित पासवान, संजय कुमार, कमलदेव महतो, मो इस्लाम, जाकिर हुसैन, मो मंसूर आलम, लालचंद गोप, मो आजाद, लक्ष्मण कश्चप, मो यासीन, मो मुख्तार, मो नासिर आदि शामिल थे. क्या है मांगें : वर्षों से कार्यरत कैटेगरी वन मजदूरों को पदोन्नति, कर्मियों के वेतन से काटी जा रहे पीएफ व पेंशन राशि का मासिक स्टेटमेंट देने, शारीरिक रूप से अक्षम व लंबी बीमारी से पीड़ित कर्मियों के आश्रितों को नियोजन, चार श्रम कोड व प्रस्तावित स्टैंडिंग ऑर्डर पर रोक, संवेदनशील पदों पर जमे कर्मियों का ट्रांसफर, वेलफेयर कार्यों की गुणवत्ता में सुधार, कर्मियों के जर्जर आवासों की मरम्मत, क्षेत्र में फायर स्टेशन स्थापित करना आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है