Loading election data...

JDU Bokaro : खीरू महतो का बयान ‘इंडिया’ को बनाएं मजबूत, तभी नीतीश बनेंगे पीएम

खीरू महतो ने कहा कि बिहार की तरह झारखंड में भी जातीय जनगणना कराने की जरूरत है. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता हुई है. केंद्र सरकार को भी राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराना चाहिए, तभी पिछड़े, दलित और आदिवासियों को सही अधिकार मिल पायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2023 11:37 AM
an image

प्रतिनिधि, चास : जनता दल यूनाइटेड बोकारो जिला की ओर से सोमवार को चास-पुरुलिया रोड स्थित एक मैरिज हॉल में कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद राज्यसभा खीरू महतो ने कहा कि वर्ष 2024 में केंद्र का राजनीतिक समीकरण बदलने वाला है. पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से संगठन व ‘इंडिया’ को मजबूत बनाने में लग जाना होगा, तभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काे प्रधानमंत्री बनाने में सफलता मिल सकती है. कहा कि केंद्र सरकार सभी मोर्चों पर विफल है. संगठन को बूथ स्तर पर विस्तार करें, ताकि झारखंड विधानसभा का चुनाव मजबूती के साथ लड़ा जा सके. अभी से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का चयन कर संगठन हित में काम करना शुरू करना होगा.

झारखंड में भी जातीय जनगणना कराने की जरूरत

श्री महतो ने कहा कि बिहार की तरह झारखंड में भी जातीय जनगणना कराने की जरूरत है. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता हुई है. केंद्र सरकार को भी राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराना चाहिए, तभी पिछड़े, दलित और आदिवासियों को सही अधिकार मिल पायेगा. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की.

झारखंड आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

प्रदेश अध्यक्ष श्री महतो ने झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया आंदोलनकारियों के अधिकार को दिलाने के संघर्ष करने की घोषणा की गयी. सम्मानित होने वालों में राजदेव माहथा, हाबुलाल गोराई सहित अन्य लोग शामिल थे

Also Read: स्टील सिटी बोकारो में सॉफ्टवेयर पार्क का सपना फाइलों में कैद, साल 2014 में की गयी थी पार्क बनाने की घोषणा

प्रखंड कार्यालय में किया जायेगा प्रदर्शन : अशोक

संथाल परगना प्रमंडल प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा कि चास बोकारो के लोग आज भी कई सुविधाओं से जूझ रहे हैं. इन सभी समस्याओं को लेकर संघर्ष करने की जरूरत है. सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से दिसंबर माह में प्रखंड कार्यालय में उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. इसको लेकर सभी को सक्रिय भूमिका निभाने के आगे आने की जरूरत है. साथ ही विस्थापित सहित अन्य समस्या को लेकर भी आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप महतो ने कहा कि पूरे जिले में संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है. संचालन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय कुमार झा ने किया.

अनिता सिंह बनीं महिला जिलाध्यक्ष

प्रदेश महिला अध्यक्ष रेणु गोपीनाथ पणीकर ने चास रामनगर कॉलोनी निवासी अनिता सिंह को महिला जिलाध्यक्ष बनाया. जिला व प्रखंड कमेटी शीघ्र विस्तार करने का घोषणा की गयी. इस दौरान भाजपा नेता मनोज पासवान अपने समर्थकों के साथ जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए.

ये थे मौजूद 

मौके पर प्रदेश महासचिव सह कोल्हान प्रमंडल संगठन प्रभारी श्रवण कुमार, बोकारो जिला संगठन प्रभारी दीप नारायण सिंह, प्रदेश सचिव मनोज सिंह, प्रदेश युवा अध्यक्ष निर्मल सिंह, प्रदेश महिला सचिव बिंदु देवी, मो सुल्तान अहमद, जिला उपाध्यक्ष युधिष्ठिर महतो, राजा पांडेय, मोहन महतो, शशि भूषण रतिराम मांझी, ओम प्रकाश, भूदेव महतो, शरद रजवार, मान सिंह, संतोष कुमार महतो, बलदेव रजवार, जिला महासचिव सुधीर कुमार, गोपाल गुप्ता, विनय सिंह, महादेव सिंह आदि मौजूद थे

Also Read: बोकारो : एससी-एसटी पुरुष छात्रावास की स्थिति बेहद खराब, यहां रहने से डरते हैं छात्र

Exit mobile version