घर से 18 हजार नगदी सहित जेवरात चोरी
पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के झारनामुड़ी गांव की घटना
पिंड्राजोरा.
पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के काशीझरिया टोला झारनामुड़ी गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी बाप्पी भास्कर, (पिता-स्वर्गीय खगेंद्र दास) ने पिंड्राजोरा थाना को लिखित सूचना दी है. बाप्पी भास्कर ने दिये आवेदन में लिखा है कि टीना का बक्सा एवं ड्राम में रखे जेवरों में सोने का झुमका, पुराना चांदी लगभग 400 ग्राम सहित घर में रखा 18000 रुपए नगद चोरी हुई है. बताया की हर दिन की तरह शनिवार की रात भी खाना खाकर ताला बंदकर सपरिवार सो गये थे. घर की महिला जब सुबह उठी तो घर का ताला टूटा हुआ देखा. घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और जेवर सहित रुपये गायब थे. पुलिस चोरी की मामला दर्ज आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.मारपीट के मामले में चार को भेजा जेल : चंदनकियारी.
बरमसिया पुलिस ने रविवार को मारपीट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. खेड़ाबेड़ा गांव में बीते लगभग एक माह पूर्व दो पक्षों के साथ हुई मारपीट मामले में खेड़ाबेड़ा गांव निवासी सुनील गोप, जगदीश गोप, सुभाष गोप तथा साधन गोप है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है