Bokaro News: सर्राफा व्यवसायी की बाइक की डिक्की से 15 लाख के जेवर व 30 हजार रुपये उड़ाये

Bokaro News: चास थाना क्षेत्र के बंशीडीह मोड़ पर उचक्कों ने दिया घटना को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:54 PM

चास, चास थाना क्षेत्र के बंशीडीह मोड़ पर उचक्कों ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसायी दिनेश कुमार की बाइक की डिक्की से 15 लाख रुपये के गहने व 30 हजार रुपये नकद चोरी कर ली. घटना शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे की है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सूचना पर चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह व चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है. भुक्तभोगी बंशीडीह निवासी दिनेश कुमार ने कहा कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह बाइक से दुकान पहुंचे. दुकान खोल अंदर घुसे. इसी दौरान एक व्यक्ति उनकी बाइक की डिक्की खोल जेवर और नकदी लेकर फरार हो गये. एक ने डिक्की खोल जेवर व नकदी निकाला, तभी दूसरा आरोपी बाइक लेकर आया और दोनों ब्लॉक रोड की ओर भाग गये. चोरी गये जेवर में सोने की अंगूठी, कानबाली, झुमका, चेन, बजरंगबली व मां दुर्गा की लॉकेट, टॉप्स और एक किलो चांदी की पायल, लॉकर की चाभी के अलावा 30 हजार रुपये थे. चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस जांच में जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version