BOKARO NEWS : वैद्य के घर से नगदी सहित दो लाख के जेवरात चोरी

BOKARO NEWS : घर में रखे खाने-पीने के सामान समेत तेल-साबुन तक ले गये चोर

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:00 AM

BOKARO NEWS : नावाडीह स्थानीय थाना क्षेत्र के परसबनी पंचायत के धावातांड़ निवासी वैद्य मनोज पंडित के घर में मंगलवार की देर रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़ कर आलमारी व बक्से में रखे नगदी सहित दो लाख के जेवरात चोरी कर ली. इतना ही नहीं, जाते-जाते चोर घर में रखे खाने-पीने का राशन के अलावा तेल-साबुन तक अपने साथ लेते गये. घटना के संबंध में वैद्य मनोज पंडित ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपनी पत्नी के साथ मौसेरे भाई की बेटी की शादी में धनबाद जिले के राजगंज चले गये थे. घर पर उनकी वृद्ध मां और छोटा बेटा था. शाम में खाना खाने के बाद वे दोनों दूसरे कमरे में सो गये थे. जिस कमरे में दादी-पोता सोये थे, उस कमरे का दरवाजा चोरों ने बाहर से बंद कर दिया और और उनके कमरे का ताला तोड़ कर अंदर रखे आलमीरा व बक्से का ताला तोड़ कर 50 हजार नगद , पत्नी का लगभग डेढ़ लाख के गहने, खाने-पीने का राशन, तेल-साबुन चुरा कर फरार हो गये. सूचना मिलते ही नावाडीह पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधि उनके घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

एक सप्ताह में प्रखंड में चोरी की घटी तीन घटनाएं :

प्रखंड में एक सप्ताह के अंदर तीन अलग-अलग जगहों पर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से पुलिस पर कई सवाल उठाये जा रहे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं को रोकने में विफल रही है. मालूम हो कि इससे पूर्व पेंक नारायणपुर थाना के पोखरिया पंचायत के केसरगढ़ा निवासी लतीफ अंसारी, नावाडीह थाना क्षेत्र के पोटसो पंचायत के गोरमार निवासी लखन महतो, दुलारचंद महतो व रेशमी देवी के घर से नगदी सहित तीन लाख के जेवरात चोरी कर ली गयी थी.

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version