Bokaro news: जारंगडीह के चार आवासों से नकदी सहित जेवरात चोरी
Bokaro news: एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार चोरी की घटना से लोगों में दहशत
Bokaro news: एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार चोरी की घटना से लोगों में दहशत
प्रतिनिधि, कथारा.
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी 12 नंबर कॉलोनी में नकाबपोश चोरों ने पिछले लगभग एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने बुधवार की रात कॉलोनी के चार आवासों के दरवाजे की कुंडी तोड़कर हजारों रुपये नकद सहित सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिया है. मिली जानकारी के अनुसार चोर सबसे पहले कॉलोनी के सेवानिवृत्त महिला सीसीएल कर्मी चंद्रा देवी के आवास के पीछे की बाउंड्री टप कर आंगन में प्रवेश किये. फिर बंद दरवाजे को रड से तोड़ कर कमरे के अंदर घुसे. चंद्रा देवी आवास के पहले कमरे में सोई हुई थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य निकट के दूसरे आवास में सोये हुए थे. चोरों ने इस मौके का लाभ उठाते हुए अंदर कमरे में रखा आलमारी का ताला तोड़कर चांदी के छह सिक्के, लगभग साठ-सत्तर हजार रुपये नकद राशि चुरा ले गये. सुबह लगभग तीन बजे चंद्रा देवी की नींद खुली एवं अंदर कमरे में प्रवेश किया तो आलमीरा खुला हुआ एवं कपड़े इधर-उधर बिखरे पड़े पाये. इसके बाद चोर कॉलोनी से सटे शिक्षिका सोनल मुर्मू के आवास के सामने का दरवाजा का ताला नहीं तोड़ कर साइड खुला हुआ खिड़की पर रखा मोबाइल उठा ले गये. इसके बाद तीसरे व्यक्ति मनीष कुमार के आवास पर भी सामने से ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, परंतु असफल रहे.बंद आवास का ताला तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम :
इसके बाद चोर कॉलोनी के निकट रिवर साइड डबल स्टोरी सीसीएल कर्मी मुकेश गोप आवास संख्या-एमक्यू-359 दरवाजा के बाहर लगे ताला की कुंडी तोड़कर कमरे में घुसे. सामने रखी चाबी से आलमीरा खोलकर मुकेश की पत्नी का सोने का मंगल सूत्र एवं नकद पांच हजार रुपये चुरा ले गये. घटना के समय मुकेश गोप रात्रि पाली ड्यूटी गये हुए थे, जबकि पत्नी मायके गई हुई थी. इधर, कॉलोनी में हुई चोरी घटना की जानकारी सुबह स्थानीय पुलिस को दिये जाने के बाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह सदल बल के साथ कॉलोनी पहुंचे एवं अपने स्तर से जांच पड़ताल शुरू की. कहा कि जल्द ही चोर गिरोह पुलिस के गिरफ्त में होंगे.सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे नकाबपोश चोर :
इधर, कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पर देखने पर चोर नकाबपोश रूप धारण किये हुए दिख रहे हैं. उनका चेहरा साफ दिख नहीं रहा है. बावजूद कॉलोनी के लोग पहचानने का प्रयास कर रहे हैं. इधर, जारंगडीह आरआर शॉप कॉलोनी में पिछले 31 अगस्त को चोरों ने ज्वेलर्स दुकान सहित अन्य पांच आवासों में चोरी की घटना काे अंजाम दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है