बोकारो के डीएवी सेक्टर 6 में होगा 30वां जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस, 250 बाल वैज्ञानिक होंगे शामिल

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में सायंस फॉर सोसायटी बोकारो व विज्ञान जागरण समिति झारखंड की ओर से 30वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस व 25वां बाल अधिकार कांग्रेस 2022 का आयोजन 11-12 नवंबर को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-06 बोकारो में किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2022 8:50 AM
an image

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में सायंस फॉर सोसायटी बोकारो व विज्ञान जागरण समिति झारखंड की ओर से 30वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस व 25वां बाल अधिकार कांग्रेस 2022 का आयोजन 11-12 नवंबर को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-06 बोकारो में किया जायेगा. बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय : UNDERSTANING ECOSYSTEM FOR HEALTH AND WELL BEING व बाल अधिकार कांग्रेस का मुख्य विषय : RIGHT TO ENVIRONMENT PROTECTION है. इसमें जिले के लगभग 65 स्कूलों से 10 से 17 वर्ष के 250 बाल वैज्ञानिक, बाल अधिकारी व शिक्षकों के भाग लेने की संभावना है. इसकी तैयारी चल रही है.

बैठक में तय की गयी कार्यक्रम की रुप-रेखा

रविवार को कार्यक्रम की विस्तृत तैयारी व कार्यक्रम की रुप-रेखा पर चर्चा के लिए बैठक डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-06 में हुई. प्रोजेक्ट का पंजीकरण नौ नवंबर काे सुबह 9.00 बजे से संध्या 5.00 बजे तक होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन 11 नवंबर को सुबह 9.00 से 10.30 तक व प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण सुबह 11.00 से संध्या 5.30 तक होगा. 12 नवंबर को पोस्टर प्रेजेंटेशन सुबह 9.00 से 1.00 बजे दोपहर तक होगा. इसी दिन समापन समारोह अपराह्न 3.00 से 4.30 बजे संध्या तक होगा. समापन समारोह में राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस च बाल अधिकार कांग्रेस में भाग लेने वाले प्रतिभागिओं के नामों की घोषणा होगी. डीएवी-06 के प्राचार्य एसके मिश्र ने कहा : विज्ञान के प्रचार व प्रसार का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है.

Also Read: राजभवन ने पूछा- झारखंड में कैसे हुई अंगीभूत कॉलेजों में इंटर के शिक्षकों की नियुक्तियां? रिपोर्ट तलब

स्कूल की ओर से हर संभव सहयोग

डीएवी-06 के प्राचार्य एसके मिश्र ने बताया : आयोजन की सफलता में स्कूल के शिक्षकों की टीम जुटी है. सायंस फॉर सोसायटी बोकारो व विज्ञान जागरण समिति झारखंड की ओर से लगातार मार्गदर्शन मिल रहा है. स्कूल के शिक्षकों के बीच जिम्मेवारी का बंटवारा कर दिया गया है. स्कूल की ओर से हर संभव सहयोग किया जा रहा है. आयोजन से बोकारो के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. बैठक में डीएवी-06 के प्राचार्य एसके मिश्र, एसएफएस के प्रेसीडेंट डॉ. टी पाचाल, वर्किंग प्रेसिडेंट डॉ. एमपी नायक, महासचिव राजेंद्र कुमार, पी.ज्योतिर्मयी, राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह के प्राचार्य संजय कुमार, एसपी सिंह, एसके राय, पीके झा चंदन, डीएवी की जान्हवी बनर्जी, मनीषा, सुनील कुमार शर्मा, स्वरुप नाथ आदि उपस्थित हुए.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Exit mobile version