Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा 15 सितंबर तक नेतरहाट व मॉडल स्कूल समेत करीब आधा दर्जन परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा परीक्षा की अनुमति मिल गयी है. 31 अगस्त तक परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. पहले आकांक्षा 40, मॉडल स्कूल व आवासीय विद्यालय नामांकन प्रवेश परीक्षा ली जायेगी.
आकांक्षा- 40, मॉडल स्कूल नामांकन प्रवेश परीक्षा, नेतरहाट आवासीय विद्यालय एवं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर संचालित विद्यालय नामांकन प्रवेश परीक्षा, मैट्रिक, इंटर विशेष परीक्षा, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण व आलिम फाजिल की परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है. पहले आकांक्षा 40, मॉडल स्कूल व आवासीय विद्यालय नामांकन प्रवेश परीक्षा ली जायेगी.
Also Read: अमिताभ बच्चन को चूना लगाने वाला कौन है साइबर ठग सीताराम मंडल
सात सितंबर से मैट्रिक, इंटर की विशेष परीक्षा शुरू सकती है. इसके बाद प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा ली जायेगी. सभी परीक्षा का रिजल्ट 30 सितंबर तक जारी किया जा सकता है. मैट्रिक, इंटर की विशेष परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जैक द्वारा तैयार किये गये परीक्षा पैटर्न को स्वीकृति दे दी. है. कुल सौ अंक में से 80 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होती है, उन विषयों में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिये जायेंगे.
Also Read: झारखंड के धनबाद जज की मौत मामले में हाईकोर्ट ने क्यों कहा कि प्लेन से ही लाएं नार्को टेस्ट का सैंपल
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा 31 अगस्त तक सभी परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी जायेगी. परीक्षा आयोजन में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा. परीक्षा केंद्र का निर्धारण प्रखंड स्तर पर किया जायेगा. एक बेंच पर एक परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था की जायेगी.
मैट्रिक, इंटर की विशेष परीक्षा में 60 फीसदी प्रश्न सिलेबस से ही पूछे जायेंगे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने वर्ष 2020-21 में सिलेबस में 40 फीसदी की कटौती की है. परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा 31 अगस्त तक की जा सकती है.
Also Read: झारखंड के जामताड़ा के साइबर अपराधी के घर छापा, 21 लाख कैश समेत 50 लाख के सामान जब्त
Posted By : Guru Swarup Mishra