Bokaro News : चास में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक
Bokaro News : बैठक में बनी 11 के झारखंड बंद की रणनीति
चास.
चास जोधाडीह मोड़ स्थित रामरुद्र विद्यालय के प्रांगण में रविवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष राजदेव महथा की अध्यक्षता में हुई. संचालन आंदोलनकारी करमचंद गोप ने किया. बैठक में शामिल आंदोलनकारियों ने एक स्वर में कहा कि हम सभी आंदोलनकारियों ने लड़ाई लड़कर अलग झारखंड राज्य लिया. अलग राज्य का 24 वर्ष होने को है, परंतु प्रथम सरकार से लेकर वर्तमान सरकार तक आंदोलनकारियों के मान सम्मान, पहचान, पेंशन और अधिकार के लिए किसी भी सरकार ने सकारात्मक पहल नहीं की. अब हम सभी अपने अधिकार के लिए और एक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. आगामी 11 सितंबर को झारखंड बंद के तहत सम्पूर्ण बोकारो जिला (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर ) बंद रहेगा. 10 सितंबर की शाम जोधाडीह मोड़ से नेताजी चौक चेकपोस्ट चास तक मशाल जुलूस निकला जायेगा. बोकारो जिले के सभी प्रखंड एवं शहरी क्षेत्रों में बंदी को सफल करने के लिए आंदोलनकारियों की कई समितियां बनायी गयी हैं. बैठक में आंदोलनकारी टेकलाल महतो, लालमोहन शर्मा , साधन माहथा, राकेश कुमार महतो, हाबूलाल गोराईं, पार्वती चरण महतो, संतोष कुमार सिंह, खगेन्द्र नाथ वर्मा, संजय लाल महतो, नागेश्वर महतो, खिरोधर महतो, अरुण बरन सिन्हा, विश्वनाथ दत्ता, परीक्षित माहथा, गोलबाबू अंसारी, बनमली दत्ता, शीला देवी, मिहिर बाउरी, भागीरथ महतो, कृष्णा तिवारी, ज्योति लाल महतो, नंदराज महतो, राजकुमार महतो, भगीरथ शर्मा,बीरेंद्र कुमार, अंबुज गोराईं, उदय चंद्र प्रसाद, सोनाराम टुडू, ग्यासुद्दीन शाह, अमीर शेख, मनिंद्र महतो, साधन मंडल, शेर खान, अनिल महतो, रमेश महतो, समीर महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है