रिम्स में इलाजरत झारखंड आंदोलनकारी अब्बास खान की स्थिति खतरे से बाहर, बाइक सवार अपराधियों ने मारी थी गोली
रिम्स में इलाजरत झामुमो नेता अब्बास खान की स्थिति खतरे से बाहर है. गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी. एक गोली पेट और एक गोली कंधे में लगी थी. रिम्स में शुक्रवार को ऑपरेशन कर दोनों गोलियां निकाली गयीं. पुलिस ने उनके परिवार से भी पूछताछ की.
दुगदा (बोकारो): अज्ञात बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में गंभीर रूप से घायल बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत दुगदा बस्ती निवासी झामुमो नेता सह झारखंड आंदोलनकारी अब्बास खान की स्थिति खतरे से बाहर है. रिम्स रांची में शुक्रवार को ऑपरेशन कर दोनों गोलियां निकाली गयीं. आपको बता दें कि गुरुवार की रात को दुगदा मार्केट से वे घर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग की थी.
दुगदा बस्ती के शिव मंदिर से आगे मुख्य सड़क पर बदरी रवानी के घर के समीप मोटरसाइकिल से आये तीन अपराधियों ने उन पर तीन गोलियां चलायी थीं. अब्बास खान को एक गोली पेट और एक गोली कंधे में लगी थी. ग्रामीणों और पुलिस ने उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया. शुक्रवार को बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा और पुलिस निरीक्षक बेरमो अंचल नूतन मोदी अब्बास खान के घर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों से अकेले में पूछताछ की. घटनास्थल का भी निरीक्षण किया.
एसडीपीओ ने दुगदा थाना में पत्रकारों को बताया कि घटनास्थल से पुलिस तीन खोखा बरामद किया है. अपराधियों की शीघ्र पकड़ा जायेगा. आपको बता दें कि 16 मई 2022 को दुगदा बस्ती निवासी रंजीत सिंह को दो अपराधियों ने सुबह छह बजे दुगदा बस्ती से चंदुवादीह मोड़ आने वाली मुख्य सड़क पर गोली मारी थी. इस कांड का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पायी है.