झारखंड आंदोलनकारी धनेश्वर महतो की हरियाणा में मौत

टावर लाइन में कार्य के दौरान लगी लू

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 1:51 AM

दुगदा.

चंद्रपुरा प्रखंड के कुरुंबा पंचायत अंतर्गत गोठटांड़ गांव निवासी झारखंड आंदोलनकारी धनेश्वर महतो(55 वर्ष) की लू लगने से हरियाणा में मौत हो गयी. उनका शव को हरियाणा के गांधीनगर करनाल से एंबुलेंस से शुक्रवार की देर रात में गोठटांड़ पहुंचेगा. बताया जाता है कि धनेश्वर महतो बीते अप्रैल माह में दहियारी गांव निवासी जगरनाथ साव के साथ स्टार लाइट एडीएल कंपनी में रोजगार के लिए हरियाणा के गांधीनगर करनाल चले गये थे. वहां टावर लाइन में काम करने के दौरान उन्हें लू लगी और गांधीनगर करनाल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. पहले तो कंपनी ने उनके बीमार होने की सूचना दूरभाष पर उनके पुत्र गणेश महतो को दी थी, लेकिन उनकी मौत की सूचना नहीं दी. धनेश्वर महतो की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक धनेश्वर महतो के परिजन और गांव के लोगों का कहना है कि झारखंड अलग राज्य बने 24 साल गुजर जाने के बाद भी झारखंड आंदोलनकारी का सपना साकार नहीं हुआ. आये दिन रोजगार के लिए अन्य प्रदेश को गये लोगों की मौत की खबर आती रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version