झारखंड आंदोलनकारी रामदास सोरेन का शहादत दिवस मना
झारखंड आंदोलनकारी रामदास सोरेन का शहादत दिवस मना
महुआटांड़. केरी (टीकाहारा) स्थित शहीद रामदास सोरेन चौक में बुधवार को झारखंड आंदोलनकारी रामदास सोरेन का 27वां शहादत दिवस मनाया गया. शहीद रामदास सोरेन स्मारक समिति के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो व अन्य अतिथियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पूर्व विधायक ने स्व सोरेन के पुत्र श्यामदेव सोरेन और अन्य परिजनों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि स्व सोरेन ने क्षेत्र में झारखंड अलग राज्य आंदोलन को धारदार बनाया था. साथ ही वंचितों और आदिवासियों के हक के लिए लड़ाई लड़ी. झामुमो सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, जिला संयुक्त सचिव मितन सोरेन आदि ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे. मौके पर अनिल कुमार हांसदा, शानू बेसरा, एतोराम किस्कू, कार्तिक, कुलदीप शर्मा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है