आयोग के सदस्य से मिले झारखंड आंदोलनकारी

आयोग के सदस्य से मिले झारखंड आंदोलनकारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 1:01 AM

ललपनिया. भाकपा नेता व झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद, पार्टी के जिला सचिव पंचानन महतो व राज्य परिषद सदस्य मो शाहजहां के नेतृत्व में दर्जनों झारखंड आंदोलनकारी बुधवार को रांची में झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो से मिले. इफ्तेखार ने कहा कि सैकड़ों आंदोलनकारियों के आवेदनों की जांच जिला नोडल पदाधिकारियों द्वारा हो चुकी है और जांच प्रतिवेदन सात-आठ वर्ष पूर्व आयोग को मिल चुका है. फिर भी आवेदन लंबित पड़े हुए हैं. पेटरवार के चरगी निवासी जगदम्बा महतो (95 वर्ष) का भी आवेदन लंबित है और श्री महतो आर्थिक लाचारी में जीवन बिता रहे हैं. आयोग के सदस्य ने खेद प्रकट करते हुए अविलंब निष्पादन का भरोसा दिया. मौके पर महेंद्र मुंडा, चुंबन महतो, दशरथ मांझी, दीनू रजवार, महेश रजवार, बढ़न महतो, महेश महतो, राजपाल महतो, शिवनाथ बेदिया आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version