19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : बेरमो विधानसभा उपचुनाव कल, मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : बोकारो (बसंत मधुकर) : झारखंड में बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदानकर्मी मतदान कराने को लेकर सेक्टर-1/बी, (अग्रसेन भवन के सामने) बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह समेत जिले के वरीय अधिकारियों के साथ अन्य पदाधिकारियों ने इन्हें रवाना किया. आपको बता दें कि 3 नवंबर यानी कल मंगलवार को वोटिंग है. 10 नवंबर को मतगणना होनी है.

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : बोकारो (बसंत मधुकर) : झारखंड में बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदानकर्मी मतदान कराने को लेकर सेक्टर-1/बी, (अग्रसेन भवन के सामने) बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह समेत जिले के वरीय अधिकारियों के साथ अन्य पदाधिकारियों ने इन्हें रवाना किया. आपको बता दें कि 3 नवंबर यानी कल मंगलवार को वोटिंग है. 10 नवंबर को मतगणना होनी है.

बेरमो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि पूरे विधानसभा में 3,12,507 मतदाता हैं, जो अपना मत का प्रयोग करेंगे. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,48,017 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,64,194 तथा 01 अन्य है. कुल 468 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायंगे. पुराने बूथों की संख्या 356 थी, लेकिन कोरोना काल में 112 मतदान केंद्र अतिरिक्त बनाये गए हैं. ये मतदान केंद्र 234 भवनों में बनाये गये हैं.

पूरे विधानसभा को एक क्लस्टर में रखा गया है, जबकि 51 सेक्टरों बांटा गया है. इसमें 100 अति संवेदनशील बूथ, 255 संवेदनशील एवं सामान्य 113 बूथ हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4887 है तथा बुजुर्ग 80 वर्षों से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2620 है. मॉडल बूथों की संख्या 31 है. पोस्टल बैलेट द्वारा 2343 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर चुके हैं. शेष दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करेंगे. कुल उम्मीदवारों की संख्या 16 है. नोटा को लेकर दो इवीएम उपयोग में लाये जाएंगे.

Also Read: धनबाद में भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

पूरे विधानसभा में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के चार मामले दर्ज किये गये हैं. कांग्रेस के विरुद्ध दो, भाजपा के विरुद्ध एक एवं अन्य के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर 107 के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. कोरोना से बचने के लिए सभी बूथों पर कारगर व्यवस्था की गयी है. मतदाताओं को मास्क और ग्लब्स लगा कर अपने मत का प्रयोग करना है.

Also Read: पर्यटन मित्र आज से हड़ताल पर, 5 नवंबर से सैलानियों के प्रवेश पर रोक की चेतावनी, क्या हैं इनकी मांगें

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि बेरमो उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है, जिसका अनुपालन सभी को करना है. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर एसओपी का अनुपालन हेतु 6-6 फीट की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया है. सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया जा चुका है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें