Loading election data...

Jharkhand assembly by-election : बेरमो में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले, कांग्रेस को जनता का आशीर्वाद

Jharkhand assembly by-election : रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज बोकारो जिले के बेरमो में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ जीत की रणनीति बनायी और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने भी बेरमो विधानसभा क्षेत्र के जरीडीह में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 6:50 PM

Jharkhand assembly by-election : रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज बोकारो जिले के बेरमो में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ जीत की रणनीति बनायी और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने भी बेरमो विधानसभा क्षेत्र के जरीडीह में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बरेमो में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है. कांग्रेस को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह राजेंद्र बाबू के अधूरे सपने पूरे करेंगे.

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने भी बेरमो विधानसभा क्षेत्र के जरीडीह में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर रघुवर सरकार के 5 साल बनाम हेमंत सरकार के 10 महीने के कार्यों को जनता के बीच में रखें. लॉकडाउन के दौरान हेमंत सरकार ने जगह-जगह भोजन की व्यवस्था की, जिसकी सराहना पूरे देश ने की.

Also Read: Cyber Crime : देवघर पुलिस ने 18 साइबर ठगों को दबोचा, ऐसे करते थे लोगों से ऑनलाइन ठगी

डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सात लाख से ज्यादा ग्रामीण श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार देने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने खुद गांव-गांव जाकर खाद और बीज का वितरण करवाया, ताकि किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : झारखंड का रिकवरी रेट 92 फीसदी से अधिक, कोरोना पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन ?

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version