Loading election data...

झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायकों का हंगामा, भाजपाइयों पर लाठीचार्ज का ऐसे किया विरोध

रांची में भाजपाइयों पर लाठी चार्ज के विरोध में आज गुरुवार को बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सदन के अंदर भी हंगामा किया. आपको बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन से ही विपक्षी दल सत्ता पक्ष पर हमलावर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2021 12:59 PM

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज (गुरुवार) आखिरी दिन है. भाजपा विधायकों का हंगामा जारी है. मानसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी दल भाजपा सत्ता पक्ष पर हमलावर है और सदन के बाहर से लेकर सदन में भी हंगामा कर रही है. भाजपाइयों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज भाजपा विधायकों ने हंगामा किया. इस कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी.

झारखंड की राजधानी रांची में विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों पर कल लाठीचार्ज किया गया था. इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई चोटिल हुए हैं. इसके विरोध में आज गुरुवार को झारखंड बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, सत्र की शुरुआत होने से पहले ही भाजपा के विधायक हाथों में तख्ती लिए और काला गमछा पहन कर विरोध जताया.

Also Read: …जब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ऑटो चलाकर पहुंचे विधानसभा

सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने लाठीचार्ज के खिलाफ सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके बाद सदन में भी भाजपा विधायकों ने हंगामा किया. इसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गयी. नियोजन नीति, लाठीचार्ज समेत कई मुद्दों पर विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने विरोध जताया.

Also Read: Jharkhand Tourist Places : खूबसूरती में चार चांद लगाते ये पर्यटन स्थल

आपको बता दें कि भाजपा मानसून सत्र के पहले दिन से सत्ता पक्ष पर हमलावर है. बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी है. आज आखिरी दिन भी बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया. झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित करने का मामला गरमाया रहा. बीजेपी विधायक इस आदेश को रद्द करने या फिर सभी धर्मों के लिए अलग-अलग कमरे आवंटित कराने पर अड़े हैं. कल बुधवार को भाजपाइयों पर लाठीचार्ज किया गया था. इसमें कई चोटिल हुए हैं.

Also Read: Tourist Places In Jharkhand : पर्यटकों का मन मोहते ये पर्यटन स्थल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version