6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand CCL News: बीएंडके एरिया को टारगेट पूरा करने के लिए चार माह में करना होगा 50.98 लाख टन उत्पादन

बीएंडके एरिया पूरे सीसीएल में कोयला उत्पादन के मामले में फिलहाल चौथे स्थान पर चल रहा है. पहले स्थान पर आम्रपाली-चंद्रगुप्त, दूसरे स्थान पर मगध-संघमित्रा तथा तीसरे स्थान पर पिपरवार एरिया है. चालू वित्तीय वर्ष में बीएंडके एरिया का उत्पादन लक्ष्य 98.50 लाख टन है.

Jharkhand CCL Production News: बीएंडके एरिया पूरे सीसीएल में कोयला उत्पादन के मामले में फिलहाल चौथे स्थान पर चल रहा है. पहले स्थान पर आम्रपाली-चंद्रगुप्त, दूसरे स्थान पर मगध-संघमित्रा तथा तीसरे स्थान पर पिपरवार एरिया है. चालू वित्तीय वर्ष में बीएंडके एरिया का उत्पादन लक्ष्य 98.50 लाख टन है. आठ माह यानि नवंबर माह तक 47.52 लाख टन उत्पादन किया गया है. लक्ष्य तक पहुंचने के लिए शेष चार माह में 50.98 लाख टन उत्पादन करना होगा. इसके लिए प्रतिदिन 42,840 टन उत्पादन करना होगा. इस तरह लक्ष्य प्राप्त करना एरिया के लिए एक कठिन चुनौती है. लेकिन क्षेत्रीय प्रबंधन को भरोसा है कि एरिया इस बार निश्चित रूप से उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त किया जायेगा.

बीएंडके एरिया कोल इंडिया की मेगा परियोजना

मालूम हो कि बीएंडके एरिया की एकेके परियोजना सीसीएल ही नहीं, कोल इंडिया की मेगा परियोजना में शामिल है. सालाना पांच मिलियन से ज्यादा उत्पादन करने वाली इस परियोजना पर ही बीएंडके एरिया का भविष्य टिका हुआ है. चालू वित्तीय वर्ष में एकेके परियोजना का उत्पादन लक्ष्य 80 लाख टन है. आउटसोर्स से 70 लाख टन तथा विभागीय स्तर से 10 लाख टन उत्पादन करना है. नवंबर तक 36 लाख टन उत्पादन हुआ है. विभागीय स्तर से 3.60 लाख टन तथा आउटसोर्स से 30 लाख टन से ज्यादा उत्पादन हो चुका है. आउटसोर्स कंपनी केएसएमएल को 50 लाख उत्पादन करना है और नवंबर तक 24 लाख टन उत्पादन किया है. आउटसोर्स कंपनी बीकेबी को 20 लाख टन उत्पादन करना है और नवंबर तक साढ़े चार लाख टन उत्पादन किया है. फिलहाल इस परियोजना से रोजाना लगभग 20 हजार टन कोयला डिस्पैच किया जा रहा है. कोनार रेलवे साइडिंग से रोजाना तीन रेलवे रैक कोयला डिस्पैच हो रहा है.

लक्ष्य पाना मुश्किल भी नहीं

परियोजना के पीओ राजीव कुमार सिंह का कहना है कि चुनौती है, लेकिन लक्ष्य पाना मुश्किल भी नहीं है. फिलहाल कंपनी की ओर से जो रिवाइज्ड प्लान बनाया गया है, उसके अनुसार एकेके का उत्पादन लक्ष्य 80 लाख टन से 75 लाख टन कर दिया गया है.

शिफ्टिंग समस्या के कारण कारो में बाधित उत्पादन

बीएंडके एरिया की कारो परियोजना ने नवंबर तक लगभग 10 लाख टन कोयला उत्पादन किया है. यहां कई माह से शिफ्टिंग की समस्या के कारण माइंस का विस्तारीकरण बाधित है. इस माइंस में आउटसोर्सिंग कंपनी का काम कई माह से बंद है. हालांकि क्षेत्रीय प्रबंधन का दावा है कि शेष चार माह में और 10 लाख टन उत्पादन हर हाल में किया जायेगा. बोकारो कोलियरी का उत्पादन लक्ष्य चार लाख टन है. पौने दो लाख टन उत्पादन कर लिया गया है. बदहाली के दौर से गुजर रही इस कोलियरी को क्षेत्रीय प्रबंधन ने पुनर्जीवित किया है. अगले वित्तीय वर्ष में यहां से और बेहतर कोयला उत्पादन की संभावना है.

110 लाख घन मीटर टन ओबी निस्तारण 95 लाख टन कोल डिस्पैच का है लक्ष्य

सीसीएल बीएंडके एरिया को चालू वित्तीय वर्ष में 110 लाख घन मीटर टन ओबी निस्तारण का लक्ष्य मिला है. नवंबर तक 65.98 लाख घन मीटर टन ओबी का निस्तारण किया जा चुका है. शेष चार माह में 44.02 लाख घन मीटर ओबी निस्तारण करना है. एरिया को चालू वित्तीय वर्ष में 95 लाख टन कोल डिस्पैच का लक्ष्य मिला है. नवंबर तक 54.25 लाख टन कोल डिस्पैच किया जा चुका है. शेष बचे चार माह में 40.75 लाख टन कोल डिस्पैच करना होगा.

प्रबंधन ने जारी किया है आग्रह पत्र

बीएंडके एरिया के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव ने सीसीएल बीएंडके परिवार के सभी सदस्यों व हित धारकों के नाम एक आग्रह पत्र जारी किया है. इसमें कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष में अब मात्र 119 दिन बचे हैं. लक्ष्य कठिन अवश्य है, लेकिन असंभव नहीं है. यदि परिवार के एक-एक सदस्य अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा, लगन व ईमानदारी से निभाये तो निश्चित रूप से लक्ष्य हासिल होगा. चुनौतियों से लड़ना और विजय हासिल करना कोयलाकर्मियों का इतिहास रहा है. उपलब्ध संसाधनों का संपूर्ण उपयोग करते हुए सुरक्षा के साथ लक्ष्य की ओर बढ़े़.

लक्ष्य हासिल करने के लिए चार माह में करना है 34 एमटी उत्पादन

बेरमो. कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई सीसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष के आठ माह में (अप्रैल से लेकर 30 नवंबर तक) 42.13 मिलियन टन (एमटी) कोयला का उत्पादन किया है. वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य 76 मिलियन टन को प्राप्त करने के लिए शेष चार माह में 34 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना होगा. वहीं, कोल इंडिया ने चालू वित्तीय वर्ष के आठ माह में 412.63 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया है. इसीएल ने 20.61, बीसीसीएल ने 22.37, सीसीएल ने 42.13, एनसीएल ने 85.77, डब्ल्यूसीएसएल ने 31.74, एसइसीएल ने 89.85, एमसीएल ने 120.05 मिलियन टन उत्पादन किया है. चालू वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य 700 मिलियन टन है. वित्तीय वर्ष के शेष चार माह में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 288 मिलियन टन उत्पादन करना होगा.

सीसीएल के विभिन्न एरिया का उत्पादन

एरिया उत्पादन एमटी में

आम्रपाली-चंद्रगुप्त 9.69

मगध-संघमित्रा 8.44

पिपरवार 6.73

एनके 1.65

रजहरा 0.46

बरका सयाल 3.17

अरगड्डा 0.62

कुजू 0.92

हजारीबाग 2.28

रजरप्पा 0.66

बीएंडके 4.70

ढोरी 2.04

कथारा 0.77

रिपोर्ट : राकेश वर्मा, बेरमो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें