Loading election data...

झारखंड : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन की वर्षगांठ मनी

बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) की 46वीं वर्षगांठ सोमवार को सेक्टर चार स्थित ऑफिस में धूमधाम से मनायी गयी. बीएसएल के दर्जनों अधिकारी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2023 4:47 AM

बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) की 46वीं वर्षगांठ सोमवार को सेक्टर चार स्थित ऑफिस में धूमधाम से मनायी गयी. बीएसएल के दर्जनों अधिकारी शामिल हुए. एसोसिएशन ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया. बोसा महासचिव मंतोष कुमार व अध्यक्ष एके सिंह ने कार्यकाल को ऐतिसासिक बताया. बोसा अध्यक्ष एके सिंह ने कहा : शहर के सुंदरीकरण, बोकारो जनरल अस्पताल के साथ-साथ प्लांट के उत्पादन आदि सभी जगह काफी सुधार हुआ है. सड़क, पानी, बिजली, अस्पताल की सुविधा… सभी जगह अच्छा काम हुआ है. शाम को काउंसिल के सदस्यों की उपस्थिति में एके सिंह ने केक काटा. उपस्थित अधिकारियों को सहयोग के लिए आभार जताया.

ये थे माैजूद

अधिशासी निदेशक संकार्य बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक कार्मिक व प्रशासन राजन प्रसाद, महाप्रबंधक अरुण कुमार, एमपी सिंह, हर्ष निगम के अलावा बोसा कोषाध्यक्ष वीएस नारायण, जोनल प्रतिनिधि बिजेंद्र राम, राजीव कुमार सिंह, पीके सिंह, एके सुधांशु, एके मजूमदार, प्रांसु चौधरी, संदीप बोरल, एसके सिंह, शरद गंगवार, प्रवीण पासवान के अलावा भारी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.

Also Read: बोकारो : ट्रक की चपेट में आने से महिला व युवक की मौत

Next Article

Exit mobile version