22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गांव में करमा महोत्सव मनाने जुटा था परिवार, महाराष्ट्र में हो गई बेटे की हत्या

गोमिया के असनाबेड़ा टोला में दीपक कुमार महतो के परिवार के सदस्य करमा त्योहार मनाने में जुटे थे. महिलायें करम पर्व के उपवास में थीं, लेकिन अचानक बेटे की हत्या की खबर आई. उनके बेटे भोला कुमार महतो की हत्या महाराष्ट्र के कल्याण में कर दी गयी है, जिससे परिवार के सदस्य अवाक रह गये.

ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : गोमिया प्रखंड अंतर्गत‌ चतरोचटी थाना क्षेत्र के असनाबेड़ा टोला में दीपक का कुमार महतो का परिवार करमा महोत्सव मनाने में जुटा था. महिलाएं करमा के उपवास में थीं, लेकिन उन्हें क्या पता कि घर के कमासुत बेटे की हत्या हो गई है. अचानक खबर आई कि महाराष्ट्र के कल्याण में काम कर रहे भोला कुमार महतो की हत्या हो गई है. खबर सुनते ही परिवार के सदस्य अवाक रह गये. भोला की उम्र महज 22 साल थी, महाराष्ट्र के कल्याण में अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना पर कल्याण पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पेस्टमार्टम कराने जुट गयी है. फिलहाल, पुलिस हत्या के आरोपियों की धर पकड़ के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भोला कुमार महतो ड्राइवर है, जो महाराष्ट्र में एक प्राइवेट कंपनी में हाइवा चलाता था.

कैसे हुई हत्या

मंगलवार की सुबह कंपनी का हाइवा चलाते हुए माल लेकर कल्याण की ओर जा रहा था. इसी बीच सुबह करीब तीन बजे कल्याण के पास हाइवा पंचर हो गया. जिसके बाद भोला महतो वाहन से उतरकर चक्का खोलने में जुट गया. इसी बीच एक लाल रंग की स्कूटी में तीन की संख्या में अपाराधी आ धमके और भोला को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद अपराधियों ने भोला के साथ मारपीट की. उसके पास रखे मोबाइल सहित पैसे छीन लिये. अपराधियों के द्वारा मारपीट किये जाने पर घटना स्थल से जान बचाने के लिये भोला कुमार भागने लगा तो अपराधियों पीछा कर उसे पकड़ लिया और ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी.

27 को गांव लाया जाएगा भोला का शव

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त करने के बाद घटना की सूचना भोला के पिता दीपक कुमार माहतो को दी. जिसके बाद दीपक ने घटना की जानकारी पंचायत के पूर्व मुखिया टुकन महतो को दी और शव को मुबंई से लाने और मुआवजा दिलाने पर पहल करने का आग्रह किया. दीपक महतो ने इसकी सूचना झारखंड समन्वय समिति के सदस्य योगेंद्र प्रसाद महतो को दी और प्रशासनिक पहल करने की बात कही. बता दें भोला की शादी नहीं हुई थी. उसका एक भाई और एक बहन है. वह अपने पिता के दो बेटों में बड़ा लडका था. इस घटना से गांव में करमा की खुशियां मातम में बदल गई. पूरे परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना है कि मृतक का शव 27 सितंबर को कल्याण से गांव पहुंचेगा.

Also Read: गिरिडीह: करमा पूजा के लिए फूल लाने गए युवक की डूबने से मौत, मातम में बदली खुशियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें