jharkhand by election : राजेंद्र सिंह के पुत्र अनूप सिंह होंगे बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी
राजेंद्र सिंह के बड़े बेटे कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे.
बोकारो : बेरमो के दिवंगत कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह के बड़े बेटे कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. अब इनके नाम की घोषणा की औपचारिकता शेष रह गयी है.
बुधवार को कांग्रेस भवन में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में इनके नाम पर सर्वसम्मति बनी. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और विधायक दल नेता आलमगीर आलम के हस्ताक्षर से इनके नाम का अनुशंसा पत्र प्रभारी आरपीएन सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा गया.
अब केंद्रीय नेतृत्व की ओर से अधिकृत तौर पर प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी. कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह के निधन की वजह से बेरमो सीट रिक्त हो गयी है.
चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष, जोनल को-ऑर्डिनेटर समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
posted by : sameer oraon