Loading election data...

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स ब्लड बैंक के लिए किया रक्तदान, मानव जीवन की रक्षा के लिए बताया संजीवनी, आम लोगों से की रक्तदान की अपील

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स ब्लड बैंक के लिए आज गुरुवार को रक्तदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन की रक्षा के लिए संजीवनी का कार्य करता है. हर स्वस्थ व्यक्ति को अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है. ऐसे में बढ़चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2021 2:06 PM
an image

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स ब्लड बैंक के लिए आज गुरुवार को रक्तदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन की रक्षा के लिए संजीवनी का कार्य करता है. हर स्वस्थ व्यक्ति को अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है. ऐसे में बढ़चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लें.

रांची के रिम्स ब्लड बैंक के राजीव रंजन और प्रसेन प्रसाद ने जानकारी दी कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समय-समय पर रक्तदान कर अपना सहयोग देते रहते हैं. आम लोगों को भी रक्तदान करना चाहिए. इससे किसी की जान बच सकती है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : गोड्डा में हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन की तैयारी पूरी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखायेंगे रेल मंत्री पीयूष गोयल, जानिए किसने लिया पहला टिकट

रिम्स ब्लड बैंक के राजीव रंजन और प्रसेन प्रसाद ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन रक्तदान को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं. समय निकालकर वह रक्तदान करते रहते हैं. इससे आम लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए.

Also Read: रांची के इटकी में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, रांची-लोहरदगा रेलवे ट्रैक पर मिला लोहरदगा के युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version