झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इन दो प्रस्तावों को दी स्वीकृति, वेतन की राशि व अवधि विस्तार को मंजूरी
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों (अल्पसंख्यक विद्यालयों सहित) में सरकार द्वारा स्वीकृत पदों के विरुद्ध वैध रुप से नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन को लेकर कुल 2 अरब 24 करोड़ 48 लाख 56 हजार रुपए सहायता अनुदान के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही प्रारंभिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित वेतनमान में उर्दू शिक्षक के स्वीकृत 4401 पदों का अवधि विस्तार और वेतन मद में 55 करोड़, 80 लाख 90 हजार रुपए की भी स्वीकृति दी है.
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों (अल्पसंख्यक विद्यालयों सहित) में सरकार द्वारा स्वीकृत पदों के विरुद्ध वैध रुप से नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन को लेकर कुल 2 अरब 24 करोड़ 48 लाख 56 हजार रुपए सहायता अनुदान के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही प्रारंभिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित वेतनमान में उर्दू शिक्षक के स्वीकृत 4401 पदों का अवधि विस्तार और वेतन मद में 55 करोड़, 80 लाख 90 हजार रुपए की भी स्वीकृति दी है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों (अल्पसंख्यक विद्यालयों सहित) में सरकार द्वारा स्वीकृत पदों के विरुद्ध वैध रुप से नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन को लेकर कुल 2 अरब 24 करोड़ 48 लाख 56 हजार रुपए सहायता अनुदान के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह सहायता अनुदान वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रारंभिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित वेतनमान में उर्दू शिक्षक के स्वीकृत 4401 पदों का अवधि विस्तार और वेतन मद में 55 करोड़, 80 लाख 90 हजार रुपए की राशि को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. झारखंड में फिलहाल उर्दू शिक्षकों के 4401 पदों के विरुद्ध 689 शिक्षक कार्यरत हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra