Jharkhand News : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बताया अभिभावक, की ये कामना
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन नयी दिल्ली में हैं. इसी क्रम में उन्होंने कल शनिवार की देर रात लालू प्रसाद से मुलाकात की. उनका कुशलक्षेम जाना और उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की.
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन नयी दिल्ली के दौरे पर हैं. इसी दौरान उन्होंने कल शनिवार रात को राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. ट्वीट कर उन्होंने ये जानकारी दी है. आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन गृह मंत्री अमित शाह के साथ नक्सलवाद के मुद्दे पर होने वाली बैठक में शामिल होंगे और झारखंड में नक्सवाद से जुड़े मुद्दे भी उठायेंगे. जातीय जनगणना को लेकर भी वे आज शाम चार बजे अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन नयी दिल्ली में हैं. इसी क्रम में उन्होंने कल शनिवार की देर रात लालू प्रसाद से मुलाकात की. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट के जरिए लालू प्रसाद को अपना अभिभावक बताते हुए कहा है कि कल देर रात उन्होंने दिल्ली में राजद सुप्रीमो और अभिभावक स्वरूप आदरणीय लालू प्रसाद जी से मुलाकात की. उनका कुशलक्षेम पूछा. वे उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना करते हैं.
कल रात दिल्ली में राजद सुप्रीमो और मेरे अभिभावक स्वरूप आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
परमात्मा आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे यही कामना करता हूँ। pic.twitter.com/6iOEtb97S8— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 26, 2021
Also Read: गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में हेमंत सोरेन विशेष केंद्रीय सहायता फंड बढ़ाने की कर सकते हैं मांग
दिल्ली दौरे पर गये झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल शनिवार को निर्माणाधीन झारखण्ड भवन का निरीक्षण किया. आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन गृह मंत्री अमित शाह के साथ नक्सलवाद के मुद्दे पर होने वाली बैठक में शामिल होंगे और जातीय जनगणना को लेकर भी वे आज शाम चार बजे अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
Also Read: जातीय जनगणना : गृह मंत्री अमित शाह से आज मिलेगा झारखंड का प्रतिनिधिमंडल, हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल
Posted By : Guru Swarup Mishra