Loading election data...

झारखंड : बोकारो में मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द होगा शुरू, विकास आयुक्त से मिले विधायक

बोकारो में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है. निर्माण मामले को लेकर बोकारो विधायक बिरंची नारायण शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव सह विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2023 8:43 AM

प्रभात इंपैक्ट : बोकारो में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है. निर्माण मामले को लेकर बोकारो विधायक बिरंची नारायण शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव सह विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह से मुलाकात की. श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह से जनवरी के प्रथम सप्ताह के आसपास कभी भी निर्माण संबंधित टेंडर निकल जायेगा. आगामी दो से ढाई माह में निर्माण कार्य का शिलान्यास भी हो जायेगा. बता दें कि प्रभात खबर ने 24 नवंबर के अंक में बोकारो में मेडिकल काॅलेज का निर्माण आखिर कब तक नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी.

विधायक श्री नारायण ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण सड़कों के निर्माण को लेकर ग्रामीण विकास सचिव अजय कुमार सिंह से मुलाकात की. सड़कों के निर्माण से संबधित बाधा व विलंब दूर करने की बात कही. विभागीय सचिव श्री सिंह ने शीघ्र ही सभी सड़कों का टेंडर प्रकाशित किया जायेगा. वहीं सेक्टर छह टीवी टावर चौक से लेकर तेलमच्चो ब्रिज तक की सड़क को फोर लेन करने संबंधित बात पीडब्ल्यूडी सचिव सुनील कुमार सिंह से मिलकर की. इसपर सचिव श्री सिंह ने सकारात्मक आश्वासान दिया. बतातें चले कि पूर्व में बीएसएल की ओर से पथ के निर्माण संबंधित स्वीकृति दी गयी हैं. शीघ्र ही इसकी भी निविदा निकल जायेगा.

Also Read: बोकारो : बकाया जल शुल्क नहीं देने पर कटेगा कनेक्शन, चास नगर निगम में राजस्व वसूली को लेकर की गयी समीक्षा बैठक

Next Article

Exit mobile version