Jharkhand Cricket News : झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, रांची व जमशेदपुर के बाद इस जिले में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पढ़िए क्या है अपडेट
Jharkhand Cricket News, Bokaro News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : झारखंड की इस्पात नगरी बोकारो के क्रिकेट प्रेमी बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपने शहर में ही लाइव आनंद उठायेंगे. बोकारो में देश का 53वां व झारखंड का तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा. क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रस्तावित 20 एकड़ जमीन का हिस्सा विस्थापित कॉलेज-बालीडीह के पास चिन्हित किया गया है. बीएसएल द्वारा भेजे गये जमीन आवंटन संबंधी प्रस्ताव को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पहले ही सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी थी.
Jharkhand Cricket News, Bokaro News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : झारखंड की इस्पात नगरी बोकारो के क्रिकेट प्रेमी बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपने शहर में ही लाइव आनंद उठायेंगे. बोकारो में देश का 53वां व झारखंड का तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा. क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रस्तावित 20 एकड़ जमीन का हिस्सा विस्थापित कॉलेज-बालीडीह के पास चिन्हित किया गया है. बीएसएल द्वारा भेजे गये जमीन आवंटन संबंधी प्रस्ताव को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पहले ही सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी थी.
केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थापित करने के लिए जेएससीए को 20 एकड़ जमीन के आवंटन की मंजूरी दे दी है. बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) बनवायेगा. इसके लिए लगभग 250 करोड़ रूपये का फंड बीसीसीआई द्वारा देने की बात है. स्टेडियम बनने के बाद इस्पात उत्पादन के बाद अब बोकारो क्रिकेट के विश्व मानचित्र पर दिखायी देगा.
झारखंड में रांची (जेएससीए) व जमशेदपुर (कीनन) के बाद बोकारो में तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा. केंद्रीय इस्पात मंत्रालय व सेल बोर्ड ने बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए जेएससीए को जमीन आवंटन संबंधी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. सेल बोर्ड में कुछ अन्य औपचारिकता की प्रक्रिया अभी चल रही है, जो जल्द ही पूरी हो जायेगी. 2019 में बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बीएसएल को भूमि प्रदान करने के लिए अनुरोध किया.
वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण भूमि आवंटन की प्रक्रिया में देरी हो गयी. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने गुरुवार को सेल चेयरमैन सोमा मंडल से मिल कर क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन जल्द देने की मांग की थी. श्री नारायण ने सोमवार को ‘प्रभात खबर’ से बातचीत के दौरान बताया : क्रिकेट स्टेडियम आने से इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. बीसीसीआई व जेएससीए ने स्टेडियम के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये का फंड मंजूर कर दिया है.
Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 9 फरवरी को हॉस्पिटल से होंगे डिस्चार्ज, जानें चेन्नई से कब लौटेंगे वापसबोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बोकारो में विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिये इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सेल चेयरमैन सोमा मंडल, निदेशक प्रभारी बीएसएल अमरेंदु प्रकाश व जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के प्रति आभार जताते हुये सभी को बधाई दी. यहां उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जिस शहर में आता है, वह अपने साथ पांच सितारा होटल भी लाता है.
भारत में कुल 52 क्रिकेट स्टेडियम हैं. इनमें से 21 अभी सक्रिय हैं. महाराष्ट्र में सात, गुजरात में छह:, उत्तर प्रदेश में पांच, आंध्र प्रदेश में तीन, मध्य प्रदेश में तीन, पंजाब में तीन, केरला में तीन, असम में दो, झारखंड में दो, तमिलनाडु में दो, तेलंगाना दो, दिल्ली में दो, राजस्थान में दो सहित चंडीगढ़, वेस्ट बंगाल, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा, कर्नाटका, बिहार, गोवा व जम्मू और कश्मीर में एक-एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है.
बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि खुशी है कि मंत्रालय ने बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिये जमीन का क्लीरेंस दे दिया है. इसके लिये प्रयासरत था. गुरुवार को दिल्ली स्थित सेल ऑफिस में सेल अध्यक्ष से मुलाकात की थी. क्रिकेट स्टेडियम के लिए जल्द जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी. केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए भूमि आवंटन में हो रही देरी की बात बतायी थी. बहुज जल्द बोकारोवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आनंद ले सकेंगे.
बीएसएल के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव ने सकारात्मक प्रगति की है. जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जायेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra