Jharkhand Crime News : बोकारो थर्मल पुलिस को थाना क्षेत्र से लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में सफलता मिली है. थाना क्षेत्र से बाइक चोरी करते स्थानीय थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक की है. बरामद की गयी दो बाइक बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र और एक गोमिया थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी.
एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गयी थी टीम : इस संबंध में स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने गुरुवार को बताया कि बाइक चोरी की घटना को देखते हुए बोकारो एसपी ने बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था़ एसपी की गठित टीम में एसडीपीओ के अलावा इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, अनि अमित कुमार सिंह, विक्रांत मुंडा, आशीष कुमार, सअनि अनूप नारायण सिंह, बिनोद कुमार मुंडा सहित कई जवान शामिल थे.
बाइक चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया : इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने बताया कि टीम ने बुधवार की शाम को थाना क्षेत्र के लाल चौक से हीरो स्प्लेंडर बाइक चोरी करते हुए पेेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत कुंभियाबेड़ा निवासी फागो मांझी के पुत्र चंद्रदेव हेंब्रम को रंगे हाथ धर दबोचा. इसके बाद पुलिस टीम ने गिरफ्तार चंद्रदेव की निशानदेही पर उसके कुंभियाबेड़ा स्थित घर से दो और चोरी की बाइक हीरो स्प्लेंडर और एक्स्ट्रीम बरामद की. गिरफ्तार चंद्रदेव ने पुलिस को बताया कि उसने दो बाइक बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब मैदान के समीप से तथा एक बाइक गोमिया से चोरी की थी़ उसके बयान पर पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बाइक बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. गुरुवार को मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार आरोपी चंद्रदेव हेंब्रम को तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया़
Posted By : Guru Swarup Mishra