19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, जानें रांची और लोहरदगा कनेक्शन

Jharkhand Crime News, Bokaro News, कसमार न्यूज : सोमवार (8 मार्च, 2021) को कसमार थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर सिलेंडर लदे 2 ट्रक को अपने कब्जे में कर करते हुए लूटपाट की थी. इधर, इस बात का खुलासा DSP (हेडक्वार्टर) के अलावा बालीडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विनोद कुमार, जरीडीह इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम एवं कसमार थाना प्रभारी राजेश रंजन ने पत्रकारों से की.

Jharkhand Crime News, Bokaro News, कसमार न्यूज (दीपक सवाल) : बोकारो और कसमार थाना की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में गिरोह में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गत 26 फरवरी को इस गिरोह ने कसमार एवं बालीडीह थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल एवं लूटे गये 17000 रुपये भी बरामद किये हैं.

सोमवार (8 मार्च, 2021) को कसमार थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर सिलेंडर लदे 2 ट्रक को अपने कब्जे में कर करते हुए लूटपाट की थी. इधर, इस बात का खुलासा DSP (हेडक्वार्टर) के अलावा बालीडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विनोद कुमार, जरीडीह इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम एवं कसमार थाना प्रभारी राजेश रंजन ने पत्रकारों से की.

क्या है मामला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गत 26 फरवरी को रात करीब 10.45 बजे एक बोलेरो पर सवार 7-8 अपराधियों ने बालीडीह थाना अंतर्गत बालीडीह मोड़ पर एक सिलेंडर लदे ट्रक (JH 02AW 0512) के चालक को हथियार के बल अपने कब्जे में ले लिया तथा ट्रक के अंदर ट्रक चालक को सुलाकर हाथ- पैर बांध उक्त ट्रक को बालीडीह से पेटरवार की तरफ लूटकर भाग गये थे. हालांकि, जरीडीह टोल प्लाजा पर ट्रक खराब हो जाने के कारण अपराधकर्मी ट्रक को टोल प्लाजा के पास ही छोड़कर ट्रक ड्राईवर के पास से करीब 17 हजार रुपया एवं चालक का मोबाइल छिनकर भाग गये.

Also Read: Jharkhand News : दुबई में फंसे गुमला के 2 मजदूर सकुशल लौटे अपने घर, सुनायी आपबीती

यही गिरोह दोबारा करीब दो घंटे के बाद अपराध में इस्तेमाल किया गया बोलेरो से कमलापुर लाईन होटल के पास खड़े दूसरे ट्रक (JH 20A 6529) जिस पर भारत गैस का करीब 306 खाली सिलेंडर था, को चालक सहित हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर उक्त ट्रक को लूट कर ले गये. साथ ही 4 अपराधी ट्रक के चालक को चरगी घाटी के जंगल में पेड़ में बांधकर रखा दिया.

दोनों घटना का खुलासा करने के लिए बोकारो एसपी ने SIT गठित की. गठित SIT टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में टोल टैक्स में लगे CCTV एवं बालीडीह थाना अंतर्गत लगे CCTV में घटना के पहले एवं घटना के बाद की गतिविधियों को देखा गया. इस दौरान बोलेरो (JH 01AA 9779) में बैठे व्यक्तियों के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.

तकनीकी सर्विलांस से संदिग्धों की हुई पहचान

तकनीकी सर्विलांस से पुलिस अपराधियों को दबोचने में सफल हुई. अभियुक्तों ने घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपराधकर्मी की निशानदेही पर लूटे गये ट्रक (JH 20A 6529) को लोहरदगा से बरामद किया. वहीं, अपराधकर्मियों द्वारा ट्रक पर लदे 306 भारत गैस के सिलेंडर को चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत के इंडेन गैस के गोदाम में छिपाये जाने की बात कही. इसकी बरामदगी के लिए के लिए एक टीम चान्हो गयी हुई है.

Also Read: Indian Railways News : बाल-बाल बचे कोयला लदी मालगाड़ी के लोको पायलट व गार्ड, तीर रेल इंजन में फंसा, पढ़िए अपराधियों ने क्यों किया तीर से जानलेवा हमला

पुलिस ने अपराधकर्मियों के पास से बालीडीह थाना क्षेत्र में चालक के पास से लूटे गये रुपये में 5000 रुपये बरामद भी किया है. इधर, डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त डकैती, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट में चंदपुरा, बेरमो, पतरातू, गोला, जरीडीह, नावाडीह, चान्हो, ओरमांझी थाना से कई बार जेल जा चुके हैं.

इन अपराधकर्मियों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने वाहन चाेर में शामिल अपराधियों में इस्तेफाक अंसारी उर्फ तफाक उर्फ अप्पु, (पिता- स्वर्गीय महमूद अंसारी, ग्राम-हेटकोनकी, थाना-पिठौरिया, जिला-रांची), आलम अंसारी (पिता- ताहाउदीन अंसारी, मुस्लिम टोला, तालाटांड़, थाना-पतरातू, जिला-रांची), बसीर अंसारी (पिता- मयुदीन अंसारी, मन्दरो, थाना-ओरमांझी, जिला-रांची), जमशेद अंसारी (पिता-बारीक अंसारी, सा-झखरा, थाना-सेन्हा, जिला-लोहरदगा), नासरी अंसारी, ( पिता -एलाहीबक्स अंसारी, -किस्को, थाना-किस्को, जिला-लोहरदगा)

छापामारी दल में ये रहे शामिल

वाहन चोर अपराधियों की धर- पकड़ में बोकारो डीएसपी मुख्यालय मुकेश कुमार के अलावा तेनुघाट डीएसपी सतीश चंद्र झा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बालीडीह विनोद कुमार, पुलिस निरीक्षक जरीडीह अंचल मो रूस्तम, पुअनि राजेश रंजन, कसमार थाना प्रभारी, पुअनि संदीप कृष्णा बालीडीह थाना (अनुसंधानकर्ता), अनि अनिल कुमार, कसमार थाना (अनुसंधानकर्ता), अनि अकित पांडेय बालीडीह थाना, सअनि मनोज एक्का बालीडीह थाना, रंजीत कुमार राणा कसमार थाना, अफरोज अंसारी बालीडीह थाना, सुशील कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Also Read: छह पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदी कार जब्त, तस्करी कर बिहार ले जाने की थी तैयारी

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें