Jharkhand Crime News (बोकारो) : झारखंड के बोकारो में दुर्गा पूजा के बाद सिटी इलाके में हुई बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने 10 चोरी की बाइक के साथ 5 चोर को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को दी है.
सिटी डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि क्राइम में इन चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया जाता था. पुलिस की माने, तो बाइक चोर गिरोह इंटर डिस्ट्रिक्ट गिरोह का संचालन करते हैं. साथ ही कहा कि लगातार सिटी इलाके से बाइक की चोरी हो रही थी. इसी मामले में सिटी, सेक्टर 4 और हरला थाना के साथ SIT टीम का गठन किया गया था.
SIT टीम द्वारा इस मामले की छानबीन की गयी. इस दौरान पुलिस को 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इनकी निशानदेही पर कुल 10 बाइक बरामद किया गया है. इसमें एक बाइक की बरामदगी रामगढ़ थाना क्षेत्र से हुई है. डीएसपी ने बताया कि बाइक चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य इन बाइकों को चेन छिनतई सहित अन्य अपराधों के लिए इस्तेमाल करते था.
बाइक की बिक्री बंगाल में भी की जाती थी. जिन पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें राजन मिश्रा, विनीत कुमार सिंह, राजा सम्राट सिंह, अब्दुल कुदुस साह और अभय कुमार मुख्य है. पूछताछ के क्रम में इन अपराधियों ने बताया है कि नशा करने और पैसे की किल्लत के कारण इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं.
Posted By : Samir Ranjan.