Loading election data...

Jharkhand Crime: बोकारो में मेड़ काटने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मारपीट में 17 लोग घायल

Jharkhand Crime: बोकारो जिले के जैनामोड़ में मेड़ काटने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसमें 17 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | August 11, 2024 9:21 PM

Jharkhand Crime: जैनामोड़ (बोकारो)-बोकारो जिले के जरीडीह थानांतर्गत चिलगड्डा पंचायत के गोपालपुर कुकुरतोपा में मेड़ काटने को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. यहां खेत की आड़ कटने से फसल लगे खेत में बारिश का पानी बह जाने से दो गुटों में मारपीट हुई थी. इस घटना से लगभग 17 लोग घायल हो गये. घायलों का जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में इलाज करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटनास्थल रणक्षेत्र में तब्दील

बोकारो के कुकुरतोपा की घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल जैनामोड़ भिजवाया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज़ के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना को लेकर कुछ ही देर में घटनास्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. यहां निगरानी चौकीदार तैनात किया गया है. मारपीट की इस घटना में दोनों तरफ से धारदार हथियारों के कारण ज्यादातर लोगों के सिर व हाथ पर गंभीर चोटें आयी हैं.

मारपीट में ये हैं घायल

घायलों में लक्ष्मण महतो, योगेंद्र महतो, सत्यजीत महतो, रोशन महतो, श्रवण महतो, गोविंद महतो, गोतम महतो, चंचला देवी, प्रयाग महतो, विनोती देवी, महेंद्र महतो, परीक्षित महतो, देव कुमार, सुशील महतो, अखिलेश्वर महतो, धीरन महतो, कैलाश महतो हैं. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष ने थाना में लिखित शिकायत नहीं की थी. फिलहाल घटना को लेकर थाना में दोनों पक्षों की और से प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद चल रही है. थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह ने कहा कि मामला खेती से संबंधित है. इसकी जांच चल रही है.

Also Read: विवाहिता की मौत, दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज

Next Article

Exit mobile version