गैंगस्टर प्रिंस खान की गिरफ्तारी, भूमाफिया और नक्सलवाद के खात्मे पर क्या बोले झारखंड के DGP अजय कुमार सिंह?
झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि नक्सल गतिविधियों पर जल्द ही पूर्णविराम लगा दिया जायेगा. नक्सल गतिविधयों को लेकर समीक्षा की जा रही है. स्पेशल टास्क में शामिल किया गया है. प्लान बनाया गया है. पुलिस सख्ती से हर नक्सली से निपटने के लिए तैयार है. आर्थिक अपराध पर लगाम लगाने की तैयारी है.
बोकारो, रंजीत कुमार: झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने रविवार को बोकारो क्लब में समीक्षा बैठक की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि धनबाद के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रिंस खान की हर गतिविधि पर पुलिस की कड़ी नजर है. विभिन्न पुलिस एजेंसी अपना काम तेजी से कर रही है. वह जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा. कोयलांचल सहित झारखंड के सभी संगठित अपराधियों की सूची अपडेट हो रही है. हर अपराधियों के मंसूबे को ध्वस्त करने का काम किया जायेगा. धनबाद, बोकारो या राज्य का कोई भी जिला हो, कहीं भी किसी तरह की आपराधिक गतिविधि को चलने नहीं देंगे. अपराधियों के हर मंसूबे को ध्वस्त करेंगे. पुलिस टीम के तेज तर्रार पुलिस अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं. बोकारो में आवासीय परेशानी बीएसएल व स्थानीय पुलिस अधिकारी मिलकर समाप्त कर लेंगे. परेशान होने की जरूरत नहीं है. मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय मुरारी लाल मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक अभियान संजय आनंदराव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक आधुनिकीकरण सह प्रशिक्षण प्रिया दुबे, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार अखिलेश झा, पुलिस महानिरीक्षक अभियान अमोल वेणुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा प्रभात कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक ए विजयलक्ष्मी, पुलिस उपमहानिरीक्षक बजट डॉ शम्स तबरेज
नक्सल गतिविधियों पर लगेगा ब्रेक
झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि नक्सल गतिविधियों पर जल्द ही पूर्णविराम लगा दिया जायेगा. नक्सल गतिविधयों को लेकर समीक्षा की जा रही है. स्पेशल टास्क में शामिल किया गया है. प्लान बनाया गया है. पुलिस सख्ती से हर नक्सली से निपटने के लिए तैयार है. आर्थिक अपराध पर लगाम लगाने की तैयारी लगातार जारी है. विभाग में मैन पावर की कमी को भी जल्द दूर कर लिया जायेगा. पहल शुरू कर दी गयी है.
अपराधियों के हर मंसूबे होंगे ध्वस्त
धनबाद, बोकारो या राज्य का कोई भी जिला हो, कहीं भी किसी तरह की आपराधिक गतिविधि को चलने नहीं देंगे. अपराधियों के हर मंसूबे को ध्वस्त करेंगे. पुलिस टीम के तेज तर्रार पुलिस अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं. बोकारो में आवासीय परेशानी बीएसएल व स्थानीय पुलिस अधिकारी मिलकर समाप्त कर लेंगे. परेशान होने की जरूरत नहीं है. पुलिस की अन्य परेशानी को मुख्यालय व स्थानीय स्तर पर सुलझाया जायेगा.
डीजीपी ने बोकारो में की समीक्षा बैठक
झारखंड पुलिस की समीक्षा बैठक सेक्टर 5 स्थित बोकारो निवास में रविवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठित अपराध गिरोह, अपराध नियंत्रण, अवैध उत्खनन, नक्सलियों पर लगाम लगाने की कवायद सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर चर्चा की गयी. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि अपराध व अपराधियों के बढ़ते कद को हर हाल में रोकें. आम जनता को अपरधमुक्त व भयमुक्त समाज देना हमारी प्राथमिकता है. इसका शत-प्रतिशत पालन करें. बाल व महिला अपराध को लेकर डीजीपी का निर्देश सख्त था. अपराध का ग्राफ कम करने का निर्देश दिया. साथ ही लगातार अपराध समीक्षा बैठक करने की बात कही. बैठक 12 बजे दोपहर से शुरू हुई. जो शाम साढ़े चार बजे तक चली. इसके बाद डीजीपी अजय कुमार सिंह अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ रांची लौट गये.
Also Read: झारखंड: सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने 16 पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट
बैठक में शामिल हुए वरीय पुलिस अधिकारी
मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय मुरारी लाल मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक अभियान संजय आनंदराव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक आधुनिकीकरण सह प्रशिक्षण प्रिया दुबे, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार अखिलेश झा, पुलिस महानिरीक्षक अभियान अमोल वेणुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा प्रभात कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक ए विजयलक्ष्मी, पुलिस उपमहानिरीक्षक बजट डॉ शम्स तबरेज, पुलिस उपमहानिरीक्षक कोयलांचल बोकारो पटेल मयूर कन्हैयालाल, वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद संजीव कुमार, बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक, पुलिस अधीक्षक सिटी धनबाद अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धनबाद कपिल चौधरी, एएसपी रांची मुख्यालय मिथिलेश, डीएसपी बोकारो मुकेश कुमार मुख्यालय, डीसीपी ट्रैफिक बोकारो पुनम मिंज, सिटी डीएसपी बोकारो कुलदीप कुमार, एसडीपीओ चास पुरुषोत्तम कुमार, एसडीपीओ बेरमो वशिष्ठ नारायण सिंह, एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार, एसडीपीओ बाघमारा निशा मुर्मू, डीएसपी लॉ एंड आर्डर धनबाद अरविंद विन्हा सहित बोकारो व धनबाद के दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे.