Loading election data...

2 जून तक झारखंड वापस आ सकते हैं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, चेन्नई के MGM हॉस्पिटल से मिली छुट्टी

Jharkhand News (फुसरो नगर, बोकारो) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो गुरुवार को चेन्नई के MGM हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गये हैं. फिलहाल अगले और 10 दिनों तक चेन्नई में ही रुके रहेंगे. चिकित्सक उन्हें घर भेजने से पहले किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. संभावना है कि शिक्षा मंत्री आगामी 2 जून तक झारखंड वापस लौट सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 5:42 PM
an image

Jharkhand News (फुसरो नगर, बोकारो) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो गुरुवार को चेन्नई के MGM हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गये हैं. फिलहाल अगले और 10 दिनों तक चेन्नई में ही रुके रहेंगे. चिकित्सक उन्हें घर भेजने से पहले किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. संभावना है कि शिक्षा मंत्री आगामी 2 जून तक झारखंड वापस लौट सकते हैं.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो और मंत्री के आप्त सचिव लोकेश्वर महतो ने बताया कि मंत्री जगरनाथ महतो पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं. 25 मई को कुछ जांच चिकित्सकों द्वारा की जायेगी. जिसके कारण वह तुरंत लौट नहीं पा रहे हैं. बताया कि चिकित्सकों ने झारखंड लौटने के बाद कामकाज करने की भी इजाजत दी है. अब वे पूरी तरह से ठीक हैं. उन्हें फिलहाल किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. अभी वे खुद से टहलना, व्यायाम व बेहतर ढंग से भोजन ले रहे है.

8 माह से चेन्नई में है इलाजरत

मालूम हो कि 28 सितंबर, 2020 को मंत्री कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसके बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था. यहां स्थिति नहीं संभलने पर उन्हें रांची के ही मेडिका ऑस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर 19 अक्टूबर, 2020 को एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया था.

Also Read: बोकारो के असनापानी गांव में आज तक नहीं पहुंची मूलभूत सुविधा, बिजली और सड़क को तरसते ग्रामीण, नहीं ले रहा कोई सुध

28 अक्टूबर, 2020 को उन्हें ट्रेकियोस्टोमाइज्ड किया गया. जब सीटी स्कैन में फेफड़ों में कोई सुधार नहीं दिखा, तो उन्हें फेफड़े के प्रत्यारोपण के लिए भर्ती किया गया. ईसीएमओ पर 23 दिनों के बाद उन्हें 10 नवंबर, 2020 को फेफड़े के प्रत्यारोपण से गुजरना पड़ा. 8 दिसंबर, 2020 को मशीन वेंटलेशन से हटा दिया गया था. अंत में 1 जनवरी, 2021 को उनकी ट्रेकियोस्टोमी को भी हटा दिया गया था.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version