Jagarnath Mahto Latest News: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत बिगड़ी, अब वेंटिलेटर पर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मेडिका पहुंचे
Jagarnath Mahto Latest News: कोरोना से संक्रमित झारखंड के शिक्षा मंत्री की हालत बिगड़ गयी है. उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उनको वेंटिलेटर पर रखने का फैसला किया गया. सूबे के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के डॉ प्रदीप भट्टाचार्य व मेडिका के डॉ विजय मिश्रा ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया.
Jagarnath Mahto Latest News: रांची : कोरोना से संक्रमित झारखंड के शिक्षा मंत्री की हालत बिगड़ गयी है. उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उनको वेंटिलेटर पर रखने का फैसला किया गया. सूबे के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के डॉ प्रदीप भट्टाचार्य व मेडिका के डॉ विजय मिश्रा ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया.
मेडिका में 1 अक्टूबर, 2020 से भर्ती शिक्षा मंत्री की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सलाह पर शनिवार को गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टराें की टीम के साथ रिम्स व मेडिका में इलाज कर रहे डॉ विजय मिश्रा के साथ जूम मीटिंग की गयी. इसमें शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य का आकलन किया गया.
मेदांता के क्रिटिकल केयर के निदेशक डॉ यतिन मेहता व छाती रोग विशेषज्ञ डाॅ जायसवाल ने शिक्षा मंत्री की रिपोर्ट की जानकारी ली. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज कर रहे डॉ विजय मिश्रा ने उन्हें बताया कि शुक्रवार को शिक्षा मंत्री का पल्स रेट 100, ब्लड प्रेशर 160/80 और ऑक्सीजन लेवल 89 से 90 था. एफाआइओटू 100 फीसदी है. उनकी लैब व रेडियोलॉजी रिपोर्ट ठीक है, लेकिन उनके स्वास्थ्य की स्थिति से मेल नहीं खा रही है. ऐसे मेें कठिन फैसला लेना होगा.
Also Read: बीएसएल : अब पे-रिवीजन की मांग, 31 अक्तूबर के पहले होगा 2018-19 के बकाया पीआरपी का भुगतान
मेदांता के डॉक्टरों से बातचीत करके यह निर्णय लिया गया कि शिक्षा मंत्री को वेंटिलेटर पर रखकर प्रोन पॉजिशन में लिटाया जाये. इसके अलावा ट्रेकोस्टोमी कर दिया जाये. मरीज को ऐसी स्थिति में लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए चेन्नई व हैदराबाद शिफ्ट किया जाये. डॉक्टरों की रिव्यू की जानकारी मंत्री के परिजन व सरकार को दे दी गयी है.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने मेडिका अस्पताल जाकर इलाजरत शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी चिकित्सकों से ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि चेन्नई से चिकित्सकों की टीम मंत्री जी को देखने आयेगी। @Badal_Patralekh @Jagarnathji_mla pic.twitter.com/7Qfp0XHCxJ
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 18, 2020
अब सरकार और परिजनों को लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए चेन्नई व हैदराबाद ले जाने का निर्णय लेना है. गौरतलब है कि मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों को शनिवार को रांची आना था, लेकिन वह जूम मीटिंग पर ही बात करने पर सहमत हुए. कहा गया कि रविवार को डॉक्टर रांची पहुंचेंगे, लेकिन उनके आने का कार्यक्रम टल गया.
Also Read: झाड़-फूंक करने वाले वृद्ध दंपती की गुमला में हत्या, मसरिया डैम से बरामद हुआ शव
Posted By : Mithilesh Jha