Loading election data...

कोरोना काल में जब स्कूल बंद हैं, तो गांव जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

बेरमो (राकेश वर्मा) : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर जब स्कूल बंद हैं, तो झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो गांव जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. बोकारो जिले के बेरमो में वे शुक्रवार को अलारगो पंचायत के गट्टीगढ़ा मलहार टोला पहुंचे. यहां खुले आकाश में बच्चों की क्लास ली. उन्होंने कहा कि वे समय निकालकर गांव के बच्चों को पढ़ायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2020 9:06 AM

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बोकारो जिले के बेरमो की अलारगो पंचायत के गट्टीगढ़ा पहुंचे और खुले आकाश में बच्चों को बिठाकर पढ़ाया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को राज्य के स्कूल बंद हैं. सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई करायी जा रही है. ग्रामीण इलाके में नेटवर्क की समस्या के कारण ऑनलाइन पढ़ाई भी मुश्किल हो गयी है. इस बीच शिक्षा मंत्री गांव जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर स्कूल बंद हैं. ऐसे में शिक्षक अपने विवेक से काम करें. प्रतिदिन सुबह में बच्चों की क्लास गांवों में जाकर लें. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए खुले स्थानों पर 10-15 बच्चों को पढ़ाएं. रोजाना एक शिक्षक एक गांव में क्लास लेगा, तो बच्चों को जरूर लाभ मिलेगा.

Also Read: Cyber ​​security : साइबर ठगों पर ऐसे नकेल कसेंगे झारखंड के युवा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि जब तक स्कूल नहीं खुलते, तब तक रोज गांवों में जाकर शिक्षक क्लास लें. वे प्रतिदिन सुबह में एक गांव पहुंचेंगे और बच्चों की क्लास लेंगे. वे चाहते हैं कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले. राज्य के 40 लाख बच्चों में सिर्फ 11 लाख ही ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ पाए हैं. एक सप्ताह के बाद ऊपर के क्लास को खोलने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार को आदिवासी गांव लुपसडीह में जाकर बच्चों की क्लास लेंगे.

Also Read: Good News : राशन कार्ड नहीं है, तो हो जाएं तैयार, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version