Jharkhand News, बोकारो न्यूज (राकेश वर्मा) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो रांची के मेदांता अस्पताल से शनिवार देर शाम चेकअप के बाद अपने रांची स्थित आवास लौट आये हैं. परिजनों ने बताया कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं. सुबह वे अस्पताल गये थे, जहां चेकअप के बाद कई तरह की जांच होने के कारण उन्हें अस्पताल में शाम तक रूकना पड़ा था.
परिजनों की मानें, तो झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत नहीं बिगड़ी थी. वे पूर्व की तरह स्वस्थ हैं. उनकी तबीयत पहले से बहुत बेहतर है. मंत्रालय के अपने कार्यों का निष्पादन वे नियमित रूप से कर रहे हैं. बीच-बीच में उनका रूटीन चेकअप कराया जाता है. रांची के अस्पताल में डॉ तापस ने उनका चेकअप किया. आपको बता दें कि हाल ही में वे चेन्नई से इलाज करा कर लौटे हैं. लंबे समय तक वहां उनका इलाज चला था. जिसके बाद से उनका स्वास्थ्य बेहतर है.
Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, रांची के मेदांता में चल रहा इलाज
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले कोरोना से संक्रमित होने के बाद झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पहले रांची के रिम्स में भर्ती हुए थे. इसके बाद स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. इनकी हालत बिगड़ती जा रही थी. उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उनको वेंटिलेटर पर रखने का फैसला किया गया था. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया था, जहां से वे हाल ही में रांची लौटे हैं. चेन्नई में लंबे समय तक उनका इलाज चला था. इसके बाद रांची लौटकर वे अपने विभागीय कार्यों को देख रहे हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra