शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव, तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स में भर्ती

बेरमो : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की आज अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. वे बोकारो में थे. बताया जा रहा है कि उन्हें खांसी की शिकायत थी. आज सुबह बोकारो में इनकी कोरोना जांच की गयी थी. इसमें कोरोना की पुष्टि हुई. सीएस डॉ अशोक कुमार पाठक ने इसकी पुष्टि की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 2:46 PM

बेरमो : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की आज अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. वे बोकारो में थे. बताया जा रहा है कि उन्हें खांसी की शिकायत थी. आज सुबह बोकारो में इनकी कोरोना जांच की गयी थी. इसमें कोरोना की पुष्टि हुई. सीएस डॉ अशोक कुमार पाठक ने इसकी पुष्टि की है.

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत आज अचानक खराब हो गयी. इसके बाद उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया. यहां इन्हें हाईफ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें दो दिनों से खांसी थी. आज सुबह उनकी कोरोना जांच की गयी थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत सोमवार को अचानक खराब हो गयी. इसके बाद उन्हें तत्काल रांची स्थित रिम्स लाया गया. मंत्री को स्पेशल एंबुलेंस से रांची ले जाया गया. उनके साथ बोकारो के चिकित्सक व टीम गयी है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें पिछले दो दिनों से हल्की खांसी थी. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय स्तर पर उपचार कराया था. वे भंडारीदह स्थित अपने आवास पर ही थे. इससे पूर्व भी उन्हें एक बार हार्ट की समस्या हुई थी. इसके बाद ऑपरेशन भी कराया गया था.

Also Read: पारा शिक्षकों की कल्याण कोष नीति पर आज लगेगी मुहर, मौत पर आश्रित को पांच लाख, रिटायरमेंट पर तीन लाख मिलेंगे

आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री फिलहाल बोकारो में थे. अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाकर बच्चों को पढ़ा रहे थे. कल उन्होंने उर्दू शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से उर्दू सीखने की इच्छा जाहिर की थी. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने राज्य में उर्दू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए रिक्त पदों पर उर्दू शिक्षकों की जल्द बहाली का आश्वासन दिया है.

Also Read: Coronavirus : गांव के लोगों में एंटीबॉडी ज्यादा, शहरी की तुलना में ग्रामीण प्लाज्मा दान के लिए ज्यादा उपयुक्त

शिक्षा मंत्री ने उर्दू विद्यालयों एवं उर्दू शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान का हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है. राज्य उर्दू शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उर्दू विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी 15 सूत्री मांगों के साथ राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से उनके आवास भंडारीडीह, अलारगो में मिला था.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में 974 नये कोरोना संक्रमित मिले, नौ की मौत, जानिये किस जिले में कितने नये मामले

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. आज सुबह जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है. सीएस डॉ अशोक कुमार पाठक ने इसकी पुष्टि की है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे अस्वस्थ हैं. इलाज के लिए बोकारो से रिम्स जा रहे हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version