Jharkhand Election 2024: बोकारो, दीपक सवाल- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला है. बोकारो के कसमार में आयोजित एक चुनावी सभा में उन्होंने जेएमएम पर निशाना साधा. नड्डा ने लोगों से झारखंड की ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. नड्डा ने कहा कि यह लुटेरों की सरकार है. ये जल, जंगल और जमीन की बात करते हैं, लेकिन इन्होंने सिर्फ झारखंड को लूटा है.
‘फूट डालो और राज करो’ पर काम कर रही है झारखंड सरकार- जेपी नड्डा
मंच से बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश सरकार पर झारखंड को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पांच साल में झारखंड के गरीब लोग और गरीब हो गये. रोजगार पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया है. दोनों हाथों से झारखंड को लूटा गया है. झारखंड सरकार ने फूट डालो और राज करो की नीति को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की नीति अपनाकर झारखंड सरकार ने प्रदेश को बांटने का काम किया है.
डॉ. लंबोदर महतो के लिए वोट की अपील
जेपी नड्डा ने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. लंबोदर महतो के लिए वोट मांगा है. उन्होंने कहा कि डॉ. लंबोदर महतो को आप भारी मतो से विजयी बनाएं. नड्डा ने लोगों से कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकना है. राज्य में एनडीए की सरकार बनाना है. सभा में जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि झारखंड में रोटी, माटी और बेटी की पुकार है कि इस बार एनडीए की सरकार बने.
‘फिर जेल जाएंगे हेमंत सोरेन’- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के कई नेता या तो जेल में हैं या बेल पर रिहा हैं. सीएम हेमंत सोरेन भी जमानत पर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम हेमंत सोरेन ने पांच हजार करोड़ का खाद्यान्न घोटाला किया है. जमीन घोटाले के मामले पर वो बेल पर हैं, उन्हें फिर जेल जाना पड़ सकता है. मंच से आलमगीर आलम की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि इनके पीए के भी पीए के घर से 14 करोड़ रुपये निकल रहे हैं. सोचिए, हेमंत सरकार के मंत्रियों ने कितना लूटा है. सिर्फ हेमंत नहीं, इनका पूरा कुनबा ही भ्रष्टाचारी है.
पहली कैबिनेट में लागू होगी गोगो दीदी योजना
जेपी नड्डा ने कहा है कि राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में गोगो दीदी योजना लागू होगी. इसके तहत 2100 रुपये सभी महिलाओं को प्रत्येक महीने मिलेंगे. एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा. वहीं साल में दो सिलेंडर मुफ्त में मिलेगा. पाइप लाइन से सस्ता गैस मिलेगा. पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे.
बांग्लादेशियों की झारखंड में घुसपैठ जारी
जेपी नड्डा ने चुनावी सभा में बांग्लादेशी घुसपैठियों का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस की रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेशी झारखंड में लगातार घुसपैठ कर रहे हैं. उन्हें यहां के मदरसों में ठहराया जाता है. इसके बाद यहां उनका आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड बनता है. गैस कनेक्शन भी दिया जाता है. उनको जमीन दिलाने का काम हेमंत सोरेन सरकार करती है. इसलिए इस सरकार को रहने का कोई हक नहीं है.