11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: बेरमो में बीजेपी पर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- लोगों को असल मुद्दे से भटका रही है भाजपा

Jharkhand Election 2024: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बेरमो में एक चुनावी सभा की. मंच से बोलते हुए तेजस्वी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी अफवाह फैलाकर वोट लेने की कोशिश कर रही है.

Jharkhand Election 2024: चंद्रपुरा, विनोद सिन्हा- 20 नवंबर को झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण की वोटिंग है. राजनीतिक दल जोर-शोर से अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने में जुटे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने में हर नेता लगा हुआ है. इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बेरमो के दुगदा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने बेरमो में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के पक्ष में प्रचार किया. बता दें, कुमार जयमंगल सिंह दिवंगत कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे हैं.

तेजस्वी ने सुनाया लालू यादव का संदेश

चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव ने लोगों के लिए एक संदेश भेजा है. तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव ने अपील की है कि ‘मेरे दिवंगत भाई राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र को आप सभी अपना प्यार दें. वोट देकर उन्हें जीत दिलाएं, ताकि वो आपकी सेवा कर सकें’. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि उन्हें भाई जयमंगल पर पूरा भरोसा है. वो चुनाव जीतकर आपकी सेवा करेंगे. साथ ही बेरमो को भी आगे ले जाने का काम करेंगे.

दो धाराओं के बीच का है यह चुनाव- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने सभा में बोलते हुए कहा कि यह चुनाव दो धाराओं के बीच का है. एक तरफ एनडीए है तो दूसरी ओर ‘इंडिया’ गठबंधन. उन्होंने कहा कि हम संविधान की बात करते हैं, वे इसे खत्म करने की बात करते हैं. हम लोग कलम बांटते हैं, वे तलवार बांटते हैं. हमलोग प्यार की बात करतें है वे नफरत और टकराव की भाषा बोलते हैं.

बिना दूल्हा बीजेपी निकाल रही है बारात- तेजस्वी यादव

बीजेपी पर बड़ा कटाक्ष करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पास दूल्हा है, उनके पास दूल्हा ही तय नहीं है. वो बिना दूल्हे के बारात लेकर निकले हैं. अफवाह फैलाकर वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड बनने के बाद सबसे अधिक शासन भाजपा ने किया है. इतने साल शासन करने के बाद भी बीजेपी का कोई काम प्रदेश में नहीं दिखता है. केंद्र में भी बीजेपी 10 साल से है लेकिन सिर्फ नफरत की बातें दिखती हैं काम नहीं दिखता.

लोगों को मुद्दों से भटकाना चाहती है बीजेपी- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि भाजपा समाज को बांटने में लगी है. हिंदू-मुस्लिम और घुसपैठियों के नाम पर वो लोगों को गुमराह कर रही है. इनकी आड़ में वो असल मुद्दे गौण करना चाहते हैं. तेजस्वी ने कहा कि मेरा मुद्दा है बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी जिस पर बीजेपी बात नहीं करती है. बीजेपी ने झारखंड से हेमंत सरकार को गिराने की कोशिश की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाला. जब झारखंड में भाजपा सफल नहीं हो सकी तो बिहार में सीएम नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया.

Also Read: Jharkhand Election 2024: जेपी नड्डा का बड़ा आरोप, कहा- हेमंत सरकार ने दोनों हाथों से झारखंड को लूटा, ‘फिर जाएंगे जेल’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें