बोकारो जिले में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. शुक्रवार की शाम दो दर्जन से अधिक हाथियों के झुंड ने बोकारो थर्मल की सीसीएल कॉलोनी में उत्पात मचाया और कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सीसीएल कॉलोनी में कई लोगों ने आवास से भाग कर जान बचायी. दो दर्जन से अधिक हाथियों का झुंड जंगली क्षेत्रों और गांवों के बाद शहरी क्षेत्र पहुंच गया. शुक्रवार की सुबह बोकारो थर्मल की आवासीय कॉलोनी में इन हाथियों ने खूब उत्पात मचाया. सीसीएल गोविंदपुर परियोजना की बी टाइप कॉलोनी में सुबह साढ़े चार बजे हाथियों की चिंघाड़ने की आवाज सुन कर लोग जगे. हाथियों ने कई घरों में तोड़फोड़ की. इधर, कॉलोनीवासियों की सूचना पर स्थानीय थाना के सअनि अनंत कुमार सिंह और वन विभाग के अधिकारी व कर्मी पहुंचे और हाथियों को जंगल की ओर भगाया. हाथियों के आने से कॉलोनी में दहशत व्याप्त है.
Advertisement
बोकारो में लोगों के घर घुसा हाथियों का झुंड, देखें VIDEO
बोकारो में दो दर्जन से अधिक हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. ये हाथी लोगों को घरों में घुस गए, घर की दीवारें, खिड़की दरवाजे तोड़ दिए. हाथियों के आने से कॉलोनी में दहशत का माहौल है.
By Jaya Bharti
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement