झारखंड : बास्केटबॉल चयन कैंप में बोकारो पब्लिक स्कूल के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बोकारो पब्लिक स्कूल- सेक्टर 03 छात्रावास के छात्रों ने सेल बोकारो स्टील प्लांट द्वारा बास्केटबॉल चयन कैंप में शानदार प्रदर्शन किया. चयन प्रक्रिया सेक्टर 3 स्थित क्लब में लगभग एक सप्ताह चली.
बोकारो पब्लिक स्कूल- सेक्टर 03 छात्रावास के छात्रों ने सेल बोकारो स्टील प्लांट द्वारा बास्केटबॉल चयन कैंप में शानदार प्रदर्शन किया. चयन प्रक्रिया सेक्टर 3 स्थित क्लब में लगभग एक सप्ताह चली. कैंप में बोकारो के लगभग बीस से पच्चीस विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें कुल 24 विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिसमें बोकारो पब्लिक स्कूल छात्रावास के सात विद्यार्थी शामिल है. विद्यालय से चयनित विद्यार्थियों में जॉय बाउरी, मनीष कुमार, नंद किशोर, अभिरा कुमार, उत्कर्ष कुमार, सुभाष कुमार व कृष कुमार शामिल है. विद्यालय की प्राचार्या सुधा शेखर ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि छात्रावास के विद्यार्थी केवल पढ़ाई के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेलकूद के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं. मौके पर विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, को-ऑर्डिनेटर अजीत कुमार झा के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
संविधान की रक्षा के लिए बच्चों को दिलायी गयी शपथ
राधानगर पंचायत स्थित एसएसबी पब्लिक स्कूल में रविवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बीपीसीएल प्रोजेक्ट लीडर शुभदीप शाह एवं बीपीसीएल परिचालन प्रभारी मोहम्मद एजाज ने भीम राव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन मोह लिया. बच्चों ने संविधान की महत्ता बताते हुए नाटक प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी. इससे पूर्व सामूहिक रूप से संविधान की रक्षा की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भारतीय ओबीसी, एससी-एसटी महासभा के जिला प्रभारी अर्जुन महतो ने कहा कि संविधान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए संविधान दिवस मनाया जा रहा है. मौके पर जन संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विक्रम महतो, असलम अंसारी, जगन्नाथ महतो, मो. आरिफ खान, निधि कुमारी, सुभाष कुमार, अनुभव पस्तोर, प्रदीप महतो, विनय कुमार सिंह, जगदीश चंद्र महतो, कृपा शंकर महतो, अशोक कुमार दिगार, गोविंद शर्मा, राधानगर मुखिया स्वरूप दास, त्यागी वर्णवाल, उप प्रधानाध्यापिका प्रियंका सिन्हा, नीतू देवी, नृत्य शिक्षिका लवली कुमारी, आरती कुमारी, किरण कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
Also Read: बोकारो : कार्य के दौरान सीसीएल कर्मी की तबीयत बिगड़ी, हुई मौत