-
झारखंड राज्य फसल राहत योजना जागरूकता रथ रवाना
-
सभी प्रखंड का भ्रमण कर रथ किसानों को करेगा जागरूक
सीपी सिंह, बोकारो : समाहरणालय परिसर से बुधवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड राज्य फसल राहत योजना (जेआरएफआरवाइ) रथ रवाना किया गया. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक एवं चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने रथ को रवाना किया. रथ सभी प्रखंड में भ्रमण कर किसानों को योजना के संबंध में जागरूक करेगा. डीसी श्री चौधरी ने ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजना से लाभांवित होने के लिए पंजीकरण करने की अपील की. कहा किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार की ओर से जेआरएफआरवाइ नाम से एक नयी योजना शुरू की गयी है. योजना मुख्य रूप से किसी भी प्राकृतिक आपदा एवं प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण फसल क्षति की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. जेआरएफआरवाइ फसल बीमा योजना ना होकर फसल क्षति होने पर किसानों को प्रदान की जानेवाली एक क्षतिपूर्ति योजना है. यह किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल क्षति के मामले में सुरक्षा कवच प्रदान करने और एक निश्चित आर्थिक सहायता प्रदान करने के संकल्प को पूरा करता है.
किसानों को नहीं देनी होगी किसी भी तरह की प्रीमियम राशि
डीसी श्री चौधरी ने बताया कि योजना भूःस्वामी एवं भूमिहीन किसान दोनों को आच्छादित करता हैं. किसानों को योजना के तहत किसी भी प्रकार के फसल बीमा प्रीमियम भुगतान नहीं करना है. किसानों को सीधे तौर पर सरकार द्वारा फसल क्षति की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. योजना से जिला के शत प्रतिशत किसान लाभांवित हो, इसके लिए चास एवं बेरमो अनुमंडल में जागरूकता रथ रवाना किया गया है. रथ संबंधित क्षेत्र के किसान एवं आमजन को योजना के संबंध में जागरूक करेगी.
30 नवंबर तक किसान कर सकते हैं आवेदन : श्वेता गुड़िया
जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया ने बताया कि 30 नवंबर तक किसान आवेदन देकर योजना अंतर्गत आच्छादित हो सकेंगे. योजना अंतर्गत खरीफ फसल धान एवं मकई को शामिल किया गया है. योजना के तहत सभी रैयत एवं बटाइदार किसान आवेदन कर सकते हैं. श्रीमती गुड़िया ने बताया कि किसान स्मार्ट मोबाइल फोन एवं अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर जाकर https://jrfry.jharkhand.gov.in पंजीकरण करा सकते हैं. इस सबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, लैम्पस-पैक्स एवं निकटतम प्रज्ञा केंद्र से जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
Also Read: बोकारो: 15 नवंबर से होगी राज्य स्तरीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता, एमजीएम के मैदान में होगा आयोजन