Loading election data...

Jharkhand: गोमिया प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा कार्यालय से चार कंप्यूटर की हुई चोरी, पुलिस पड़ताल में जुटी

बोकारो जिला अंतर्गत‌ गोमिया प्रखंड के मनरेगा विभाग के बंद कार्यालय‌ से डेढ़ लाख रुपये की लागत के चार कंप्यूटर सेट की चोरी हो गई है. चारों कंप्यूटर की चोरी होने से वर्तमान समय में विभाग के कार्यों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2022 3:02 PM

बोकारो जिला अंतर्गत‌ गोमिया प्रखंड के मनरेगा विभाग के बंद कार्यालय‌ से डेढ़ लाख रुपये की लागत के चार कंप्यूटर सेट की चोरी हो गई है. चारों कंप्यूटर की चोरी होने से वर्तमान समय में विभाग के कार्यों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. चोरी गये सभी कंप्यूटर को लेकर आइइएल गोमिया पुलिस प्रखंड मुख्यालय में सीसीटीवी देख कर चोरों की पहचान व जांच में जुट गयी है.

कैसे घटी घटना

जानकारी अनुसार छठ को लेकर शनिवार से कार्यालय‌ बंद हो गया था. तीन दिन बाद मंगलवार को कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यालय‌ खोलने के लिये गया. ताला खोला तो देखा कि कार्यालय में कंप्यूटर व संबंधित उपकरण नहीं है. कुछ अनहोनी समझ कर त्वरित इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार को दी. सूचना मिलते ही श्री कुमार इसकी सूचना आइइएल गोमिया पुलिस को दी. आइइएल गोमिया पुलिस प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ श्री कुमार की उपस्थिति में सीसीटीवी के माध्यम से सीसीटीवी की जांच में जुट गई. सीसीटीवी में बीते 29 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे कार्यालय में कंप्यूटर व सिस्टम को समेटते हुये चोर दिखायी दे रहा है. चोर मुंह में कपड़ा बांधे हुए है. जांच के दौरान कार्यालय की एक खिड़की के छड़ को टेढा पाया गया.

क्या कहते हैं अधिकारी

ऑफिस से चोरी गए सामान में चार कंप्यूटर, चार मोनिटर, चार माउस, चार की-बोर्ड शामिल है. इस संबंध में बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि कंप्यूटर की कीमत लगभग डेढ लाख है. बताते चलें कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में दिन में तीन होम गार्ड के जवान रहते हैं,पर रात को पहरेदार नहीं रहता है.

रिपोर्ट : नागेश्वर

Next Article

Exit mobile version