15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं को गति दे रही झारखंड सरकार : जयमंगल सिंह

बेरमो विधायक ने जरीडीह प्रखंड में दो योजनाओं का किया शिलान्यास, लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुनने के बाद स्थानीय स्तर पर विभाग के अधिकारियों से कार्य में तेजी लाने को कहा

जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड में गुरुवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने दो योजनाओं का शिलान्यास किया. पहले जैनामोड़ फोरलेन से जैनामोड़ चौक के दोनों तरफ सुंदरीकरण के लिए पेवर ब्लॉक कार्य कर शिलान्यास किया. लगभग 84 लाख की लागत से पेवर ब्लॉक बिछाया जायेगा. दूसरा डीएमएफटी मद से कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अतिरिक्त कमरे का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार अपने वादे के अनुसार विकास योजनाओं को गति प्रदान कर रही है. साथ ही मंईयां सम्मान योजना की राशि सभी सभी मां-बहनों के खाते में जा रही है. इस दौरान उन्होंने लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुनने के बाद स्थानीय स्तर पर विभाग के अधिकारियों से कार्य में तेजी लाने को कहा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, पूर्व मुखिया राजू तिवारी, जैना मुखिया आनंद महतो, विजयमल सिंह, सुबोध मिश्रा, केदार महतो, रामविलास प्रजापति, अविनाश माधव, रमेश बेसरा, विक्रम गोस्वामी, बलराम तिवारी, टीलू महतो, बारु मुखिया अवध रजवार, बेरमो विधायक के निजी सचिव विनोद महतो, राजेश सिंह,जीतू जायसवाल, सूरज प्रकाश जायसवाल, वार्डन भारती कुमारी, शिक्षिका कविता कुमारी, भोला महतो समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें