तेलंगाना में फंसे केरी के नौ मजदूरों को मिली सरकारी सहायता
महुआटांड़ : तेलंगाना के केवी रंगारेड्डी जिले में फंसे केरी (टीकाहारा) के नौ मजदूरों को झारखंड सरकार ने वहां के प्रशासन की मदद से सोमवार को सरकारी सहायता प्रदान की. प्रति मजदूर 12 किलो चावल व 500 रुपये प्रदान किये गये. समाजसेवी श्यामदेव सोरेन ने पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद को मजदूरों की सूची भेजी थी. […]
महुआटांड़ : तेलंगाना के केवी रंगारेड्डी जिले में फंसे केरी (टीकाहारा) के नौ मजदूरों को झारखंड सरकार ने वहां के प्रशासन की मदद से सोमवार को सरकारी सहायता प्रदान की. प्रति मजदूर 12 किलो चावल व 500 रुपये प्रदान किये गये. समाजसेवी श्यामदेव सोरेन ने पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद को मजदूरों की सूची भेजी थी. इस पर श्री प्रसाद ने सीएम को अवगत कराया था. बताया कि सुखराम बास्के, मंटू मरांडी, महावीर बास्के, महेंद्र बास्के, सतीश मरांडी, शनिचरवा हेंब्रम, प्रशांत मरांडी, संदेव मरांडी, दुलाराम मुर्मू फंसे हैं. ‘प्रभात खबर’ ने भी एक अप्रैल के अंक में यहां के मजदूरों के फंसे होने व राशन समस्या संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी.