झारखंड के सरकारी स्कूल में बिजली का तार गिरने से 2 बच्चे घायल, टिफिन के समय खेलने के दौरान हुआ हादसा
Jharkhand News : बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पेंक के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को बिजली का तार गिरने से दो छात्र संजय कांदू (14 वर्ष) व मंटू सिंह (9 वर्ष) करंट की चपेट में आकर घायल हो गये. घटना स्कूल के टिफिन के समय पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे की है.
Jharkhand News : बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पेंक के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को बिजली का तार गिरने से दो छात्र संजय कांदू (14 वर्ष) व मंटू सिंह (9 वर्ष) करंट की चपेट में आकर घायल हो गये. घटना स्कूल के टिफिन के समय पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे की है. बच्चों को तड़पते देख संयोजिका दौड़ कर आयीं और डंडा से बिजली के तार को बच्चों से अलग किया. इसके बाद स्कूल में ही चिकित्सक को बुला कर बच्चों का इलाज कराया गया.
बताया जाता है कि स्कूल के टिफिन के समय कई बच्चे खेल रहे थे. तभी स्कूल के लिए खींचा गया बिजली का तार हवा से अचानक गिर गया. गिरे तार की चपेट में कक्षा 8 का छात्र संजय कांदू व कक्षा 3 का छात्र मंटू सिंह आ गये, जबकि कई बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचायी. ग्रामीणों का कहना है कि तार में कवरिंग नहीं थी. तार पूरी तरह से असुरक्षित था. स्कूल प्रबंधन द्वारा कराये गये इलाज से परिजन संतुष्ट नहीं हुए और बच्चों को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल में भर्ती कराया. इससे पहले एक माह पूर्व भी एमडीएम खाने से दो दर्जन बच्चे बीमार भी हो गए थे, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इलाज भी नहीं कराया था.
Also Read: Jharkhand News : सीसीएल अस्पतालों में जल्द दूर होगी नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ की कमी, ये है प्लान
शिक्षा मंत्री ने जांच कर कार्रवाई का दिया निर्देश दिया है. ग्रामीणों ने सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को घटना की जानकारी दी गयी. शिक्षा मंत्री ने नावाडीह बीइइओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है, वहीं उमवि पेंक के एचएम हेमंत कुमार ने कहा कि खेल-खेल में बच्चों ने तार को पकड़ लिया था, जिससे थोड़ा बहुत झटका लग गया. स्कूल में ही चिकित्सक को बुलाकर बच्चों का समुचित इलाज करवाया गया. बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. घबराने जैसी कोई बात नहीं है.
Posted By : Guru Swarup Mishra