मई दिवस को पेड होलीडेज घोषित करे झारखंड सरकार : बीएकेएस
बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री व निदेशक प्रभारी बोकारो इस्पात संयंत्र को लिखा पत्र
बोकारो, बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) ने झारखंड के मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री व निदेशक प्रभारी बोकारो इस्पात संयंत्र को पत्र लिखकर मजदूर दिवस (एक मई) को पेड होलीडेज घोषित करने की मांग की है. यूनियन ने अपने पत्र में लिखा है कि झारखंड में इएसआइसी डाटा के अनुसार, 34669 नियोक्ता व 452220 कार्मिक इएसआइसी मे निबंधित है. इसके अतिरिक्त सार्वजनिक क्षेत्रों में कार्यरत लगभग 65000 कार्मिक भी राज्य में निवासरत है. इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा संसद मे दी गयी जानकारी के अनुसार 92 लाख 12 हजार 517 असंगठित क्षेत्र में श्रमिक कार्यरत है. झारखंड में मजदूर दिवस के दिन किसी भी नियोक्ता द्वारा किसी भी श्रमिक को सवैतनिक अवकाश नही दिया जाता है. इसके विपरित पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक राज्य सरकारों द्वारा मई दिवस को सवैतनिक अवकाश का रूप में घोषित किया गया है. बोकारो इस्पात संयंत्र के वैसे कार्मिक, जो कोलकाता कार्यालय मे कार्यरत है, उनको एक दिन का सवैतनिक अवकाश दिया जाता है या छुट्टी दी जाती है. बीएकेएस बोकारो के महासचिव दिलीप कुमार ने कहा कि झारखंड श्रम विभाग की ओर से मात्र एक अध्यादेश निकालने से ही श्रमिक वर्ग को पेड होलीडेज का तोहफा मिल जायेगा. झारखंड में कार्यरत एक करोड़ कामगारों को इससे सच्चा सम्मान प्राप्त होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है