विस्थापितों ने निकाली झारखंड सरकार की शवयात्रा

विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा देने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 1:06 AM

प्रतिनिधि, बोकारो.

बोकारो स्टील प्लांट के लिए अपनी जमीन देने वाले 19 विस्थापित गांव के लोगों ने रविवार को बोकारो के तिरंगा पार्क से झारखंड सरकार की शवयात्रा निकाली और प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व भाजपा नेता डॉ प्रकाश सिंह कर रहे थे. विस्थापित ग्रामीण हेमंत सोरेन सरकार विरोधी नारेबाजी भी कर रहे थे, जिनकी एक ही मांग थी विस्थापित को पंचायत का दर्जा दिया जाए. हालांकि एक मंत्री के पुतले की अर्थी के सामने गलती से एक वरीय भाजपा नेता का फोटो लगा दिया गया था, जिसको लेकर झामुमो बोकारो महानगर सचिव ने पलटवार किया है. इधर, भाजपा नेता डॉ सिंह ने इस मानवीय भूल के लिए क्षमा मांगी है.

पंचायत को लेकर लगातार चल रहा विस्थापितों का आंदोलन :

भाजपा नेता डॉ प्रकाश सिंह ने बताया कि विस्थापितों का आंदोलन पंचायत को लेकर लगातार चल रहा है. धनबाद सांसद ढुलू महतो ने संसद भवन में भी इनकी मांगों को गंभीरतापूर्वक रखा है. राज्य के युवा मुख्यमंत्री ने चुनाव के वक्त कहा था की सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में विस्थापितों को पंचायत का अधिकार देंगे. यही नहीं, 20 से 25 दिन पहले राज्य के पंचायती राज मंत्री इरफान अंसारी ने भी बयान दिया था कि एक हफ्ते के भीतर पंचायत का दर्जा देंगे, परंतु अब तक सरकार ने विस्थापितों की कोई सुध नहीं ली. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामलाल सोरेन, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नजमुल होदा, गोपी डे, अमित पुरी, रामपद सिंह, सुबोध मंडल, गोपाल महतो आदि मौजूद थे.

मानवीय भूल हुई, क्षमाप्रार्थी हूं : डॉ प्रकाश –

बोकारो.

मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालने व शवदाह करने के मामले में एक भाजपा नेता की तस्वीर गलती से शामिल हो गयी. यह मानवीय भूल है. दरअसल, फोन पर मंत्रियों का नाम बताया गया था. प्रिंट निकालने वाले ने इंटरनेट से फोटो डाउनलोड की. लेकिन, चेहरा पहचान नहीं पाया. अंतिम समय में रिचेक करने में लोगों से गलती हुई. इसी कारण उनका पोस्टर लग गया. मानवीय भूल के लिए क्षमाप्रार्थी हूं.

जोश में होश खो बैठे हैं भाजपा नेता डॉ प्रकाश सिंह : झामुमो – बोकारो.

भाजपा नेता डॉ प्रकाश सिंह द्वारा झारखंड सरकारी की शवयात्रा निकाले जाने के विरोध में झामुमो बोकारो महानगर की ओर से बोकारो परिसदन में रविवार को प्रेस वार्ता की गयी. मौके पर झामुमो के बोकारो महानगर सचिव फिरदौस अंसारी ने कहा कि 19 विस्थापित गांव को पंचायत का दर्जा दिलाने में सबसे बड़े बाधक भाजपा विधायक व सांसद हैं, जो इतने वर्षों तक यहां राज करने के बावजूद मूल समस्या खत्म नहीं कर सके. फिरदौस ने कहा : भाजपा नेता प्रकाश सिंह जोश में अपना होश खो बैठे और उन्होंने एक भाजपा नेता की ही अर्थी की शवयात्रा निकाल फिरदौस ने कहा : भाजपा के नेता में हिम्मत है तो बीएसएल से एनओसी दिलवाने का काम करें. ऐसा करने पर झामुमो 24 घंटे में उक्त सभी गांवों को पंचायत का दर्जा दे देगी. मौके पर मौके पर महानगर कोषाध्यक्ष मिथुन मंडल, युवा मोर्चा के नेता अजय हेंब्रम, चास नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया, चास नगर कोषाध्यक्ष नैय्यर जमाल, पप्पू सरदार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version