Bokaro News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि झारखंड में आदिवासी-मूलवासी सरकार चलाएं. भाजपा के लोग आदिवासी-मूलवासी को मजबूत होते नहीं देखना चाहते हैं. पूरे देश की ताकत लगाकर यहां की सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री श्री सोरेन बिनोद बिहारी स्टेडियम सोनाबाद में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बोकारो विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी श्वेता सिंह के पक्ष में जनसमूह को संबोधित किया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से फिर से एक बार झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. कहा कि कोरोना काल में एनडीए की सरकार ने राज्य के लोगों ने बेसहारा छोड़ दिया था, उनकी सरकार ने लोगों का सहारा बनने का काम किया.
सीएम ने कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया :
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी सरकार मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास, बिजली बिल माफ सहित कई कल्याणकारी योजनाएं लाकर गरीबों काे राहत दी है. 20 साल में भाजपा सरकार कोई भी ऐसी योजना दिखा दे, जिससे गरीब, आदिवासी व दलित का कल्याण हुआ हो. एयरपोर्ट, रेलवे, डीवीसी भी बेचने का काम अपने व्यापारी मित्रों के हाथों में भाजपा ने किया है. इन घुसपैठियों, पॉकेटमारों एवं राजनीतिक व्यापारियों से झारखंड को बचाना है. सीएम श्री सोरेन ने बोकारो से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार श्वेता सिंह तथा चंदनकियारी से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है