Jharkhand News : चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने 4 नवनियुक्त जजों को दिलाई शपथ, झारखंड हाईकोर्ट में हो गये अब 19 जज
झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी, अंबुज नाथ, नवनीत कुमार व संजय प्रसाद को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही अब हाईकोर्ट में कुल 19 जज हो गये.
Jharkhand News, रांची न्यूज (राणा प्रताप) : चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी, अंबुज नाथ, नवनीत कुमार व संजय प्रसाद को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ दिलाने के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जारी नियुक्ति वारंट का हिंदी-अंग्रेजी भाषा में पाठ किया गया. शपथ ग्रहण समारोह झारखंड हाईकोर्ट परिसर में आयोजित किया गया था.
झारखंड हाईकोर्ट में आज शुक्रवार को चार न्यायाधीशों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इनके शपथ लेने के बाद झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. अभी भी हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 6 पद रिक्त हैं.
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता राजीव रंजन, राज्य सरकार के वरीय अधिकारी, वरीय अधिवक्ता, अधिवक्ता व नवनियुक्त न्यायाधीशों के रिश्तेदार आदि उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra